- छापेमारी के दौरान ED टीम पर हमला
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से कानून व्यवस्था तार-तार होते दिखी जब ईडी की टीम टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची जहां ईडी की टीम के ऊपर हमला कर दिया गया है.पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में ईडी और केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम पर उस वक्त सैकड़ों की भीड़ में इकट्ठे हुए लोगों ने हमला कर दिया जब टीम राशन घोटाला मामले में टीएमसी नेता के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी.हमले में मीडिया टीम की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया जिसमें कई मीडिया कर्मियों को चोटें आई हैं।
Read more : प्रेम मंदिर मार्ग पर पेड़ धराशाई, दो श्रद्धालुओं की गाड़ी दबीं
राशन घोटाले में टीएमसी नेता के घर पर रेड
आपको बता दें कि,पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले मामले में कई दिनों से ईडी की कार्रवाई चल रही है.जांच एजेंसियों के मुताबिक यहां लाभार्थियों को मिलने वाले राशन को बाजार में औने-पौने दाम पर बेचा जा रहा था.मिल मालिक और पीडीएस वितरक दोनों की मिलीभगत से करीब 30 प्रतिशत तक राशन बेच दिया जाता था.इस मामले में ईडी ने अबतक कई छापेमारी की है
जिसमें मिल मालिक रहमान को टीम ने गिरफ्तार किया है। 14 अक्टूबर 2023 को इस मामले में आटा और चावल मिल मालिक बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.ईडी की ओर से की गई छापेमारी में अब तक करीब 1.42 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।
Read more : आज का राशिफल: 05-january-2023 , aaj-ka-rashifal- 05-01-2023
सुवेंदु अधिकारी ने रोहिंग्या के शामिल होने की जताई आशंका
वहीं आज जब ईडी की टीम टीएमसी नेता के घर पर छापेमारी करने पहुंची तो शाहजहां शेख के सैकड़ों समर्थकों ने ईडी और अर्धसैनिक बलों की टीम पर हमला कर दिया..टीएमसी नेता के समर्थकों ने ईडी के अधिकारियों को भी घायल कर दिया जिसकी वजह से कुछ देर तक छापेमारी को रोकना भी पड़ गया था।टीएमसी नेता और उनके समर्थकों की खुले आम गुंडई को लेकर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर निशाना साधा है
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति खस्ताहाल है.ईडी टीम पर हमले के कुछ वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है साथ ही इसका भी जिक्र किया कि,इस मामले में वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उचित कार्रवाई का आग्रह करते हैं.सुवेंदु अधिकारी ने हमले में रोहिंग्या के शामिल होने की आशंका जताई है।
Read more : यहां जानें एक 12th फेल लड़के की आईपीएस बनने का सफर
टीएमसी नेता ने केंद्रीय एजेंसी पर उठाए सवाल
वहीं पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया कि,इन सभी के खिलाफ शिकायत और भ्रष्टाचार के पहले से आरोप हैं तो ये स्वाभाविक है कि,ईडी कार्रवाई करेगी.पश्चिम बंगाल के संदेशखली में ईडी पर हमला दिखाता है कि,रोहिंग्या राज्य में कानून व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं?जिस पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने पलटवार करते हुए कहा है
संदेशखली में जो कुछ हुआ वो उकसावे का नतीजा था…राज्य में बीजेपी के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियां किसी न किसी टीएमसी नेता को परेशान करने,नकारात्मक बातें फैलाने और लोगों को भड़काने के लिए उनके घर जा रही हैं..हमें ऐसी जानकारी मिल रही है….बीजेपी ने सुवेंदु अधिकारी को चोर कहा था लेकिन उनके आवास पर कोई छापेमारी नहीं हुई ,वे केवल टीएमसी नेताओं के आवास पर छापेमारी करते हैं।