West Bengal: पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक्शन मोड में है। ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीएमसी के कई नेताओं के यहां छापेमारी की है। बता दे कि ED का ये एक्शन उत्तरी दम-दम नगर निगम भर्ती घोटाले के मामले हुआ है। इससे पश्चिम बंगाल में खलबली मच गई है। ED ने जिन नेताओं के यहां छापेमारी मारी है उसमें ममता सरकार में दमकल मंत्री सुजीत बोस, उत्तरी दमदम नगर पालिका के पूर्व मेयर सुबोध चक्रवर्ती शामिल हैं। इसके अलावा टीएमसी विधायक तपस रॉय के घर भी ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। ईडी के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान भी शामिल हैं।
read more: प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले PM Modi का Audio पैगाम!
TMC महासचिव कुणाल घोष ने कहा
बता दे कि ED की कार्रवाई पर TMC महासचिव कुणाल घोष ने कहा, ईडी जो कर रही है वह राजनीतिक रूप से प्रतिशोधपूर्ण रवैया है और यह बीजेपी के निर्देश पर हो रहा है। बीजेपी हार गई है, उनके पास टीएमसी का सामना करने की ताकत नहीं है। इसलिए वे एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। सीबीआई ने शुभेंदु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा, अभी पार्टी के बयान के लिए इंतजार कीजिए। लेकिन यह साफ है, इस छापेमारी के पीछे राजनीतिक एजेंडा है।
भाजपा ने साधा निशाना
ED की छापेमारी को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि चोरों के घर पर छापेमारी हुई है। बंगाल के युवा और यहां की जनता इन लोगों को जेल के पीछे देखना चाहती है।
राशन घोटाला मामले में जांच करने पहुंची ED
वहीं इससे पहले इसी महीने में पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में जांच करने पहुंची ED की टीम पर हमला हुआ था। ED नॉर्थ 24 परगना में शाहजहां शेख के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची थी, तभी कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर दिया था और वाहनों के साथ तोड़फोड़ की थी। इस मामले में बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर निशाना साध रही है। केंद्र सरकार ने इस पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है।
read more: WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट किया नया फीचर!