- भ्रष्टाचारियों पर ED की गाज
ED Action : देश में भ्रष्टाचार और कानून का उल्लंघन करने वालों पर केंद्रीय एजेंसियों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस सांसद धीरज साहू के झारखंड और ओडिशा स्थित आवास पर की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा मंक कैश बरामद हुआ जिसके बाद बीजेपी की ओर से कांग्रेस पर लगातार हमला बोला गया।धीरज साहू एक बड़े शराब कारोबारी हैं जिनका लंबे समय से शराब का बिजनेस है इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामदगी के बाद धीरज साहू ने सफाई देते हुए कहा था पकड़े गए कैश से कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है ये कैश उनके पारिवारिक बिजनेस से संबंधित है।
Read more : प्रेम मंदिर मार्ग पर पेड़ धराशाई, दो श्रद्धालुओं की गाड़ी दबीं
पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर पर ED की रेड
वहीं इस बार ईडी ने हरियाणा के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर पर रेड डाली है जहां से करोड़ों का सामाम और जेवर बरामद हुए हैं.पिछले 24 घंटे से ये छापेमारी जारी है अब तक हुई छापेमारी में टीम को 5 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं तो वहीं सोने के जेवर और हथियार भी घर से बरादम किए गए हैं.बताया जा रहा है बरामद हुए हथियार विदेशी हैं और इनमें से ज्यादातर अवैध हैं.ईडी की टीम ने दिलबाग सिंह के आवास से करीब 300 जिंदा कारतूसें भी बरामद की हैं।
Read more : यहां जानें एक 12th फेल लड़के की आईपीएस बनने का सफर
घर से 5 करोड़ रुपये कैश बरामद
दिलबाग सिंह के आवास पर हुई छापेमारी को लेकर ईडी ने बताया कि,दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकानों से अवैध विदेशी हथियार मिले हैं.जहां 300 जिंदा कारतूस,100 से अधिक शराब की बोतलें,5 करोड़ कैश,साढ़े चार किलो सोना बरामद किया गया है.वहीं इनकी देश और विदेश में कई संपत्तियों की भी जानकारी मिली है जिसकी अभी तक किसी को भनक भी नहीं लगी थी।ईडी उन दस्तावेजों की भी जांच कर रही है जिससे दिलबाग सिंह की काली कमाई कहां लगाई गई है उसका पता चल सके.आवास से अब तक 5 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है बताया जा रहा है कि,ये रकम और भी बढ़ सकती है।
Read more : प्रेम मंदिर मार्ग पर पेड़ धराशाई, दो श्रद्धालुओं की गाड़ी दबीं
कांग्रेस विधायक के घर पर भी पड़ी रेड
ईडी की टीम लगातार कई नेताओं के घर पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास पर भी पिछले 25 घंटे से ईडी की कार्रवाई जारी है.ईडी के अधिकारी खनन व ई रवाना स्कैम से जुड़े मामले में जानकारी जुटाने में लगे हैं.सुरेंद्र पंवार के घर पर ईडी की टीम अलग-अलग 5 गाड़ियों से पहुंचे थे जिनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान भी मौजूद थे।
2019 विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी थे दोनों
आपको बता दें कि,सुरेंद्र पंवार ने 2019 के विधानसभा चुनाव में सोनीपत से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कविता जैन को 32 हजार से अधिक वोटों से हराया था.जबकि दिलबाग सिंह यमुनानगर से बीजेपी के घनश्याम दास से 14 हजार से अधिक मतों के अंतर से हार गए थे.2019 के विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र पंवार और दिलबाग सिंह हरियाणा के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक थे.विधानसभा चुनाव के दौरान पंवार ने कुल 27 करोड़ रुपये की अपनी संपत्ति घोषित की थी जबकि दिलबाग सिंह ने 34 करोड़ संपत्ति बताई थी।