Delhi Earthquake:Delhi- NCR में एक बार फिर भूकंप से डोली धरती। जिस वजह से दहशत में आए लोग। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए वैसे ही लोग अपने घरों और बिलडिंग से बाहर आना शुरु हो गए। वहीं जम्मू के भी कई इलाकों में भूकंप महसूस किया गया है, बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद, पेशावर और लाहौर में भी भूपंक के झटके महसूस हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप का केंद्र था, जहां इसकी तीव्रता 6.3 की रही है।
Read more : पेंशन के पैसे न देने पर पिता के साथ मिलकर बहू ने ली सास की जान..
अफगानिस्तान के फैजाबाद में था भूकंप का केंद्र..
बता दें कि भूकंप के ये झटके Delhi- NCR में काफी देर तक महसूस किए गए, जैसे ही भूकंप आया तो लोग अपने घरों और दफ्तर से बाहर निकल आए, फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। दरअसल हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में है। जो भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। रिक्टर स्केल की भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। अफगानिस्तान के फैजाबाद में था भूकंप का केंद्र।
Read more : Gorakhpur वालों को नहीं मिलेगा बाबा बागेश्वर का दर्शन..
भूकंप से बचाव कैसे करें..
आप घर के बाहर हों तो जहां हों वहां से आप न हिलें। तथापि बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों तथा बिजली/टेलीफोन आदि की तारों आदि से दूर रहें। यदि आप किसी खुली जगह पर हों तो वहां तब तक रुके रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं। सबसे बड़ा खतरा बिल्डिंग के बाहर, निकास द्वारों तथा इसकी बाहरी दीवारों के पास होता है।