DUSU Result: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (Delhi University Students Union) चुनाव के नतीजे आखिरकार आज घोषित कर ही दिए गए. 27 सितंबर को हुए मतदान के बाद अदालत द्वारा परिणामों पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन साफ-सफाई पूरी होने के बाद 26 नवंबर तक मतगणना की अनुमति मिली. इस साल एनएसयूआई और एबीवीपी (NSUI and ABVP) ने चार प्रमुख पदों पर अपनी-अपनी जीत दर्ज की है.
Read More: CTET 2024:14 दिसंबर को होगी सीटीईटी की परीक्षाए, कब तक जारी होगा Admit Card
एनएसयूआई ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर मारी बाजी
आपको बता दे कि, डूसू (DUSU) चुनाव में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई (NSUI) के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की. इसके अलावा, लोकेश चौधरी ने संयुक्त सचिव का पद एनएसयूआई के नाम किया.एबीवीपी ने भी दो बड़े पदों पर जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष पद पर भानु प्रताप सिंह और सचिव पद पर *मित्रवृंदा करनवाल ने बाजी मारी.
कड़ी निगरानी में संपन्न हुई मतगणना प्रक्रिया
मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और सुरक्षित रखी गई. इसके लिए 14 सीसीटीवी कैमरे और 8 वीडियो कैमरे लगाए गए. सुबह सात बजे सभी उम्मीदवारों की मौजूदगी में परीक्षा विभाग के स्ट्रांग रूम खोले गए. इसके बाद, 500 ईवीएम को कॉन्फ्रेंस सेंटर में लाया गया. मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. छात्र मार्ग, पटेल चेस्ट, और रामजस कॉलेज के आस-पास बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई. छात्रों को केवल कक्षाओं के लिए आने-जाने की अनुमति दी गई.
Read More: Jobs: मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जाने कैसे करें आवेदन, प्रति माह कितनी मिलेगी सैलरी ?
विजयी उम्मीदवारों पर प्रतिबंध और शपथ पत्र
परिणाम घोषित होने के बाद विजेता उम्मीदवारों को रैली निकालने, लाउडस्पीकर बजाने, या ढोल बजाने की अनुमति नहीं दी गई. इस नियम के पालन के लिए सभी उम्मीदवारों से शपथ पत्र लिया गया. किसी भी उल्लंघन की स्थिति में निर्वाचन रद्द किया जा सकता है. डूसू (DUSU) चुनाव के परिणाम पहले 28 सितंबर को घोषित होने थे. लेकिन, विश्वविद्यालय और राजधानी के अन्य क्षेत्रों में पोस्टर और बैनर से फैली गंदगी के चलते उच्च न्यायालय ने घोषणा पर रोक लगा दी. बाद में सफाई अभियान के पूरा होने के बाद 26 नवंबर तक मतगणना की अनुमति दी गई.
डूसू के चार प्रमुख पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में
डूसू (DUSU) के चार प्रमुख पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवार थे. सभी पदों के लिए कड़े मुकाबले के बाद नतीजे सामने आए. इनमें अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष, सचिव, और संयुक्त सचिव पद शामिल थे.
अध्यक्ष पद के प्रमुख उम्मीदवार:
- रौनक खत्री (एनएसयूआई)
- सावी गुप्ता
- शिवम मौर्य
उपाध्यक्ष पद के प्रमुख उम्मीदवार
- भानु प्रताप सिंह (एबीवीपी)
- आयुष मंडल
सचिव पद के प्रमुख उम्मीदवार:
- मित्रवृंदा करनवाल (एबीवीपी)
- नम्रता जेफ मीणा
संयुक्त सचिव पद के प्रमुख उम्मीदवार:
- लोकेश चौधरी (एनएसयूआई)
- अंजना सुकुमारन
डूसू चुनाव: छात्र राजनीति का प्रतीक
डूसू चुनाव न केवल दिल्ली विश्वविद्यालय की राजनीति का हिस्सा हैं, बल्कि यह छात्रों के लिए एक बड़ा मंच भी है. एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच हुए इस साल के मुकाबले ने छात्र राजनीति में नई ऊर्जा भर दी है.
Read More: NIFT 2025: एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन से होगा परीक्षा