CTET Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आयोजित होने वाली सीटेट (CTET) 2024 की परीक्षा के लिए 3 से 4 दिन पहले प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराने की संभावना जताई जा रही है। सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी किया जाता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट (ctet.nic.in) पर जाना होगा। बता दें, सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
Read More: Jobs: मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जाने कैसे करें आवेदन, प्रति माह कितनी मिलेगी सैलरी ?
परीक्षा तिथि

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। सीटेट परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा I से V तक के शिक्षक बनना चाहते हैं और पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा VI से VIII तक के शिक्षक बनना चाहते हैं।आवेदक पेपर I और पेपर II दोनों के लिए उपस्थित हो सकते हैं। परिणाम जनवरी 2025 के अंत तक जारी होने की संभावना है। कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।
Read More: Kota Suicide: कोटा में नहीं थम रहा आत्महत्या का सिलसिला! एक और छात्र ने दी अपनी जान….
एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।अब सीटीईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेंऔर आगे की आवश्यकता के लिए एडमिट कार्ड की एक कॉपी ले लें।