Home Remedies for split ends: बालों से जुड़ी कुछ प्रॉब्लम्स ऐसी होती हैं जो हर मौसम में लौटकर आ जाती हैं। कई महंगे प्रॉडक्ट्स यूज करने के बाद भी लोगों को अपनी इन हेयर प्रॉब्लम्स से आराम नहीं मिल पाता है। ऐसी ही एक समस्या है स्प्लिट एंड्स या दोमुंहे बालों की, जो कुछ लोगों के लिए कभी-कभार होने वाली समस्या है तो कुछ लोगों को हमेशा इस परेशानी से जूझना पड़ सकता है।
स्प्लिट एंड्स में बालों के सिरों या छोर पर वह बहुत अधिक ड्राई दिखायी देते हैं और एक ही बाल कई हिस्सों में कट-फट जाता है। इससे बालों के सिरे पर 2-3 पतले-पतले रेशे दिखायी देते हैं। दोमुंहे बालों की परेशानी से राहत पाने के लिए ज्यादातर लड़कियां उन्हें ट्रिम करा लेती है क्योंकि, बाल कटाने से स्प्लिट एंड्स वाला हिस्सा बाकी के स्वस्थ बालों से अलग हो जाता है और बालों की ग्रोथ भी सामान्य तरीके से होने लगती हैं। लेकिन, जिन लोगों की समस्या इसके बाद भी हल नहीं होती उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।
Read More: Amla Oil For Hair Growth: बालों को लंबा और घना बनाएगा आंवला, विटामिन C, एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर!
स्प्लिट एंड्स की समस्या
अगर आपके बाल भी थोड़े-थोड़े समय बाद इसी तरह खराब हो जाते हैं और स्प्लिट एंड्स की वजह से आपके बालों की लम्बाई भी नहीं बढ़ पा रही, तो इस समस्या से राहत के लिए घर पर कुछ ऐसी चीजों से नुस्खे तैयार करें जो बालों को पोषण देते हैं और उन्हें टूटने या दोमुंहे होने से बचा सकती हैं।

तैयार करें हेयर मास्क
प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत होने के कारण अंडा बालों के लिए जरूरी पोषण का स्रोत है। प्रोटीन की मदद से बालों की बनावट बेहतर होती है और बाल स्मूद भी बनते हैं।अंडे से हेयर मास्क तैयार करें और उसे बालों में लगाएं, यह दोमुंहे बालों की समस्या को कम करता है। दरअसल अंडे में बायोटिन पाया जाता है जो बालों को अंदर से रिपेयर करता है और उन्हें टूटने से बचाता है। साथ ही यह बालों को समय से पहले सफेद होने और हेयर फॉलजैसी समस्याओं से भी आराम दिलाता है।
Read More: आपकी याददाश्त भी है कमज़ोर तो बनाए चट्टान की तरह मजबूत, वरना बढ़ सकता है डिमेंशिया का खतरा
बनाएं अंडे का हेयर मास्क
- अंडे का पीला भाग या एग यॉक लें।
- नारियल का तेल या अपनी पसंद के अनुसार ऑलिव ऑयल या बादाम का तेल मिलाएं।
- मिक्स करें फिर बालों में लगाएं।
- 25-30 मिनट लगा रहने दें।
- माइल्ड शैम्पू से हेयर वॉश करें।