Don Dawood Ibrahim’s: डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है…ये डॉयलाग तो आपने फिल्मों में खूब सुना होगा लेकिन डॉन की संपत्ति को ढूढ़-ढूढ़कर उसको नीलाम करना भारत सरकार के बाएं हाथ का काम है ऐसा अब मालूम पड़ रहा है.अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के ऊपर भारत की जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है.देश की कई जांच एजेंसियां दाउद इब्राहिम से जुड़ी खबरों और उसके बारे में मिलने वाली हर तरह की जानकारी पर पैनी नजर रखती हैं.कुछ दिनों पहले ये खबर भी मीडिया की सुर्खियां बनी थी कि, पाकिस्तान के कराची में रह रहे डॉन की तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उसको जहर देकर मारने की कोशिश की गई लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई थी इसकी कुछ पुख्ता जानकारी नहीं थी।
read more: गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके में ₹400 के लिए एक व्यक्ति की हत्या…
SAFEMA करेगी डॉन की संपत्ति की नीलामी
भारत सरकार ने डॉन दाउद इब्राहिम की संपत्तियों को नीलाम करने का ऐलान कर दिया है.दाउद की जिन चार संपत्तियों की नीलामी की गई है उसमें दाउद के बचपन का घर भी शामिल है जो महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित है.SAFEMA यानी Smugglers And Foreign Exchange Manipulator Act के तहत इन संपत्तियों को पहले ही जब्त कर लिया गया था।बताया जा रहा है कि,दाउद की जिन संपत्तियों को नीलाम किया जा रहा है उसमें दाउद और उसके भाई-बहनों ने अपने बचपन का कुछ समय यहां बिताया था।
साल 2000 में भी की गई थी संपत्ति नीलाम करने की कोशिश
SAFEMA के मुताबिक दाउद की संपत्तियों में मुंबई से लगभग 250 किलोमीटर दूर चार प्लॉट रत्नागिरी में हैं और इनकी कुल कीमत 19 लाख रुपये से ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन संपत्तियों को बेचने की पहले भी कोशिशें की गई हैं साल 2000 में इन संपत्तियों को नीलाम करने की कोशिश की गई थी लेकिन दाउद का नाम होने के कारण संपत्ति की बोली लगाने की किसी की हिम्मत नहीं हो सकी थी इसलिए इन संपत्ति को खरीददार मिलना मुश्किल हो रहा था.जिसके बाद SAFEMA ने एक बार फिर दाउद की संपत्ति की बोली लगाने का फैसला किया है।
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में 11 संपत्तियों की हो चुकी है नीलामी
SAFEMA के नियमों की बात करें तो इसके अनुसार अगर इस बार भी संपत्ति की नीलामी नहीं होती है तो टेंडर डालकर इसकी नीलामी कर देगी.नीलामी में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी जिसकी लास्ट डेट 3 जनवरी थी।महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले की खेड़ तालुका की 4 संपत्ति दाऊद की मां अमीना बी के नाम पर हैं। SAFEMA अब तक दाउद और उसके परिवार की मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में 11 संपत्तियों को नीलाम कर चुकी है.अब जब फिर से दाउद की संपत्ति की नीलामी की जा रही है तो आपको हम बता दें कि,इस नीलामी में कैसे हिस्सा लिया जा सकता है?नीलामी में 3 तरीके से हिस्सा लिया जा सकता है पहला नीलामी में ऑनलाइन शामिल हुआ जा सकता है,दूसरा डायरेक्ट भी बोली लगाई जा सकती है इसके साथ ही तीसरा तरीका ये है आप पर्ची में कीमत लिखकर बक्से में डालकर नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं।
read more: हलाल सर्टिफेकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब…