Divya Pahuja: 11 दिनों तक चली लंबी तलाश के बाद आखिरकार आज पुलिस ने मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को बरामद कर लिया है.दिव्या पाहुजा की मौत के बाद हरियाणा पुलिस पर भी सवाल उठाए जाने लगे थे जिसके बाद से ही पुलिस लगातार उसके शव को बरामद करने की कोशिश में लगी थी लेकिन पुलिस को कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब हरियाणा के टोहना फतेहाबाद स्थित एक नहर में दिव्या का शव मिला.गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि,आरोपियों ने दिव्या का कत्ल कर शव हरियाणा के फतेहाबाद में नहर में फेंक दिया था.दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रैंड थी जिसकी हत्या 2 जनवरी को कर दी गई थी.इस मामले में पुलिस ने बलराज गिल को अरेस्ट किया था जिससे पूछताछ के बाद पुलिस को आज दिव्या के शव बरामदगी पर कामयाबी हाथ लगी है।
read more: Hamirpur: गुरु जी कर बैठे छात्रा से एकतरफा मोहब्बत!
दिव्या के शव की तलाश में जुटी थी एनडीआरएफ की टीम
आपको बता दें कि, दिव्या के शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ का 25 सदस्यीय दल पटियाला पहुंचा था जहां से गुरुग्राम पुलिस ने वो कार बरामद कर ली थी जिसका इस्तेमाल दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था.मॉडल दिव्या पाहुजा की गुरुग्राम के एक होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से ही पुलिस को दिव्या के शव की तलाश थी.दिव्या के शव की तलाशी में एनडीआरएफ टीम के साथ ही हरियाणा और पंजाब पुलिस भी लगी थी।
होटल मालिक अभिजीत सिंह ने की थी दिव्या की हत्या
पुलिस का कहना है कि,गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रैंड दिव्या को 5 लोग एक होटल के कमरे में ले गए थे जहां दिव्या के साथ होटल मालिक अभिजीत सिंह भी था जिसको दिव्या अक्सर अश्लील फोटो को वायरल करने को लेकर ब्लैकमेल करती रहती थी इसी से नाराज होकर दिव्या की हत्या अभिजीत ने कर दी दिव्या उसको ब्लैकमेल कर उससे रुपये ऐंठती थी।होटल के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि,एक नीली बीएमडब्ल्यू कार पर सफेद चादर में लिपटे उसके शरीर को घसीटते हुए ले जाया जा रहा है.दिव्या के शव को गाड़ी की डिग्गी में रखकर होटल से उसे भागते देखा जा सकता है.अभिजीत ने होटल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर जाकर कार बलराज गिल को सौंप दी थी वही गाड़ी पंजाब के पटियाला में एक बस स्टैंड पर लावारिस पाई गई थी।
शव को ठिकाने लगाने के लिए दिए थे 10 लाख रुपये
1 जनवरी को दिव्या पाहुजा हत्यारोपी अभिजीत सिंह के साथ घूमने गई थी और फिर अभिजीत और एक अन्य के साथ 2 जनवरी की सुबह 4:15 पर गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में पहुंचे थे. 2 जनवरी की रात अभिजीत सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिव्या की हत्या को अंजाम दिया और फिर उंसके शव को अपनी गाड़ी में डाल ठिकाने लगाने के मकसद से अपने 2 अन्य साथियों को 10 लाख रुपये दिए थे.अभिजीत के दोनों साथी मृतका के शव को लेकर फरार हो गए थे।इस मामले में मुख्य आरोपी अभिजीत के साथी बलराज गिल को गुरुवार को पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। बलराज गिल देश छोड़कर बैंकॉक जाने की फिराक में था।
read more: धार्मिक शहरों के बारे में जानने की लोगों में बढ़ी इच्छा, Ram Mandir ने पर्यटकों की बढ़ाई जिज्ञासा