सुल्तानपुर संवाददाता: आशुतोष श्रीवास्तव
Sultanpur: यूपी सुल्तानपुर में आज 26 जनवरी 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। सुबह कलेक्ट्रेट, विकास भवन एवं जिला पंचायत भवन जैसे जगहों पर ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई। इसी क्रम में सुल्तानपुर जिलाधिकारी ने अपने कलेक्ट्रेट सभागार पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी,और उसके बाद वह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुई।
read more: Ujjain में दो महापुरुषों की मूर्ति को लेकर हुए विवाद पर Akhilesh Yadav ने BJP पर कसा तंज
जिलाधिकारी ने शुभकामना संदेश दिया
दरअसल, आपको बता दे की जिलाधिकारी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग व बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि अमृत काल का हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपने व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है। उसी क्रम में विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी ने भी झंडारोहण कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उसके बाद वह विकास भवन सभागार गोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए।
जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
वही जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी जिला पंचायत भवन परिसर में झंडारोहण कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उसके बाद वह गोष्ठी कार्यक्रम में हुई शामिल। जहां पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। जहां गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
read more: Varanasi में ज्ञानवापी मस्जिद पर ASI की रिपोर्ट पर भड़के ओवैसी,ASI को बताया हिंदुत्व का गुलाम