बिहार (सहरसा): संवाददाता- शिवकुमार
Saharsa: आप अपने चार चक्का वाहन में डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे हुए है। अगर आपके वहां में डीजल की जगह टंकी में पानी पेट्रोल पंप के कर्मी के द्वारा दे दिया जाए तो आपके वाहन की क्या हालत होगी। सहरसा के इस पेट्रोल पंप पर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है । जहां सहरसा के इस पेट्रोल पंप पर डीजल की जगह पानी डालकर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। यह मामला तब सामने आया जब अचानक 4 से 5 वाहन अपने अपने वाहन को लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंच गए और टंकी से डीजल निकालने लगे तब उन्हें पता चला कि इस पेट्रोल पंप के कर्मियों ने डीजल की जगह पानी टंकी में डाल दिया ।
वाहन चालक ने लगाया आरोप
दरअसल मामला क्या है इस खबर में हम आपको विस्तार से बता रहे है । सहरसा जिला मुख्यालय के सर्वा ढाला के निकट विनीत पेट्रोल पंप पर अचानक लोगों ने अपनी अपनी वाहन को पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया वाहन चालक का आरोप है कि इस पेट्रोल पंप पर दिए जा रहे डीजल में सिर्फ पानी ही पानी निकल रहा है। जिससे वाहन का इंजन खराब हो चुका है वही वाहन चालकों का यह भी कहना है कि डीजल डलवाने के बाद थोड़ी ही दूर जाने के बाद गाड़ी अचानक बंद हो गया जब गाड़ी की पूरी तरीके से जांच की गई तो पता चला कि वाहन के टंकी में पानी ही पानी भरा हुआ है।
उन्होंने इसकी शिकायत पेट्रोल पंप के कर्मी को किया लेकिन पेट्रोल पंप के कर्मी मानने को तैयार नहीं थे देखते ही देखते चार से पांच वाहन की शिकायत आने लगी जिसके बाद पेट्रोल पंप के कर्मी सभी को आश्वासन दिया कि उनका डीजल बदल दिया जाएगा । वाहन चालकों ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल पंप में गाड़ियों में डीजल की जगह पानी डाला जा रहा है। जिससे उनके वाहन खराब हो गए है वही वाहन के टंकी से डीजल के जगह पानी निकलने का भी वीडियो सामने आया है।
read more: जेल से बाहर आके आदिल ने राखी को लेकर किये बड़े खुलासे…
वाहन चालक अभिमन्यु कुमार बताते हैं कि वे अपने वाहन को लेकर बेगूसराय जा रहे थे। गाड़ी में तेल कम थी जिसके बाद उन्होंने सर्वा ढाला स्थित विनीत एचपी पेट्रोल पंप पर ₹2500 का डीजल अपने वाहन में डलवाया गाड़ी कुछ ही दूरी तक चली जिसके बाद वाहन अचानक बंद हो गया वाहन बंद होने के बाद वाहन चालक भी चौंक गए जब वाहन के टंकी की जांच की गई तो उन्हें पता चला कि उनके वाहन की टंकी में डीजल की जगह पानी डाल दिया गया है।
read more: मोबाइल लेनदेन के विवाद में युवक को गोली मारकर की हत्या
पेट्रोल पंप कर्मी की लापरवाही
जिस वजह से गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है किसी तरह गाड़ी को टोचन कर पेट्रोल पंप पर लाया गया और इसकी शिकायत पेट्रोल पंप के कमी को की गई वही मेकेनिक को भी बुलाया गया जहां मैकेनिक ने बोला कि उनके टंकी में पानी भरा हुआ है। अब उनका कहना है कि गाड़ी के इंजन में भी खराबी आ चुकी है जिस वजह से उन्हें अब दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है । इस वाहन के अलावा अन्य कई वाहनों में यह शिकायतें मिली जिसमें उगन कुमार के वाहन में भी यह शिकायत सामने आई इसके अलावा 4 से 5 अन्य वाहन को भी यही शिकायत थी ।
पेट्रोल पंप के कर्मी दिनेश कुमार ने बताया की पेट्रोल पंप पर अंडर ग्राउंड का काम चल रहा है जिस वजह से यह शिकायतें मिली है । जहां डीजल के नोजल से डीजल की जगह पानी वाहन के टंकी में चला गया है। लेकिन सवाल यह है कि जब इस तरह की समस्या पेट्रोल पंप पर बनी हुई थी तो पेट्रोल पंप की कर्मियों ने आखिर क्यों वाहनों में डीजल डाला न जाने कितने वाहनों में डीजल डाला होगा जिससे उन्हें परेशानी हुई होगी ।