मोतिहारी संवाददाता : प्रमोद कुमार
मोतिहारी : चकिया थाना क्षेत्र पावर हाउस चौक के समीप संवेदक राजीव रंजन की हत्या के संबंध में पांच नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उक्त हत्या का उदभेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीराज सदर मोतिहारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।

बस स्टैण्ड छतौनी में छुपे
गठित एस०आई०टी० दल द्वारा तकनिकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर हत्याकांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान स्थापित कर अपराधकर्मीयों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। इस दौरान दिनांक 22.08.2023 को आसूचना प्राप्त हुआ कि हत्या कांड में संलिप्त अपराधकमी मोतिहारी बस स्टैण्ड छतौनी में छुपे हुये हैं।
छापेमारी की जा रही

सूचना प्राप्त होते ही सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर, मोतिहारी, गठित एस०आई०टी० दल के सदस्यों के साथ त्वरित करावाई करते हुये बस स्टैण्ड छतौनी, मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाये अपराधकर्मी से सख्ती से पूछताछ करने उक्त हत्या कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकर किया गया है। शेष अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।
Read more : शाम ढलते ही चिकन रेस्टोरेंट पर छलकते शराब के जाम…
शराब से संबंधित कांड दर्ज

वही गिरफ्तारी अपराधी रूपेश सिंह, पे० अनिरूद्ध सिंह सा०-सागर चुरामन, थाना-केसरिया, जिला-पूर्वी बताया जा रहा है। वही अपराधी के पास से मोबाईल -01 बरामद किया गया। अपराधिक इतिहास:- इनारवा (पश्चिम चम्पारण, बेतिया) थानान्तर्गत वर्ष 2009 में धोखाधड़ी से संबंधित कार्ड केसरिया थाना अन्तर्गत वर्ष 2017 में शराब से संबंधित कांड दर्ज है।