Uber: मेट्रो के अलावा ola या uber ही है, जिसको सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है। कभी भी किसी को कही जाना होता है, तो झट से से लोग uber बुक कर लेते है। मेट्रो के बाद ये ही एक मात्र ऐसा ऑप्शन होता है, जिसे खूब इस्तेमाल किया जाता है। तो अगर आप भी uber का इस्तेमाल करते है, तो आपके लिए ये खबर काम की साबित हो सकती है।
read more: IIT Bombay के 85 छात्रों को मिला 1 करोड़ का पैकेज,इन कंपनियों से मिला ऑफर
Uber Flex को पिछले साल अक्टूबर महीने में शुरु किया
Uber Flex का नाम तो आपने सुना ही होगा, अगर नहीं तो आपको बता दे कि इस फीचर की तहत आप अपनी राइड का प्राइस खुद तय कर सकते है। इसका मतलब कंपनी लोगों को राइड का प्राइस तय करने का ऑप्शन देती है। ये फीचर तो पहले से ही टियर 2 टियर 3 शहरों में उपलब्ध है। जिस तरफ Indrive में ये होता है, ठीक ऐसा ही uber में भी जल्द ही होगा। बता दे कि कंपनी ने Uber Flex फीचर को पिछले साल अक्टूबर महीने में शुरु किया था। लेकिन तब ये फीचर सिर्फ टियर 2 टियर 3 शहरों में उपलब्ध था, लेकिन कंपनी अब इसे मेट्रो शहरों के लोगों के लिए भी लाने का सोच रही है।
जानें कैसे काम करेगा नया फीचर ?
इस सर्विस को पहले Uber ने सिर्फ कैब्स के लिए ही शुरु किया था, उसके बाद इसे ऑटो के लिए भी लाया गया। अब आप सोच रहे होंगे कि नए फीचर को किस तरह से इस्तमाल किया जा सकेगा, तो बता दे कि नए फीचर के जुडने के बाद आपको ऐप में राइड बुकिंग करते वक्त एक नया ऑप्शन Go Flex नाम से मिलेगा। इसपर क्लिक करने के बाद यात्रा का एक वाजिफ अमाउंट स्क्रीन पर आएगा जिसे आप बाद में बड़ा या कम कर सकते हैं। ध्यान दें, Flex फीचर एक शहर में Uber की कुछ ही सर्विस के लिए उपलब्ध होगा। यानि कैब्स, ऑटो, प्रीमियम, रेंटल्स आदि सभी में आपको ये ऑप्शन नहीं मिलेगा। साथ ही राइड की पेमेंट आप पहले की तरह कैश और डिजिटल दोनों तरह से कर सकते हैं। Uber फिलहाल इस फीचर को भारत के अलावा लेबनान, केन्या और लैटिन अमेरिका के बाजारों के अलावा दूसरे जगह भी टेस्ट कर रही है।
read more: Ayodhya के लिए 4600 किलो का ध्वजा दंड गुजरात से हुआ रवाना…