Lucknow Crime : मम्मी-पापा का ध्यान रखना, अब मैं इस दुनिया से जा रहा हूं। बड़े भाई को यह मैसेज भेज ओला चालक राहुल मौर्य (32) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान दो दिन बाद सोमवार को उसकी मौत हो गई। 18 फरवरी को उसकी शादी होनी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Read more : मालदीव विवाद के बीच ट्रोल हुए रणवीर सिंह…
इलाज के दौरान हुई मौत..
जीजा विनय मौर्य के मुताबिक इन्दिरानगर के अमराई गांव निवासी राहुल मौर्य ओला चलाता था। शनिवार तड़के राहुल ने अपने भाई सर्वेश मौर्य के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा, जिसमें उसने मम्मी-पापा का ख्याल रखने की बात लिखी थी। पर वह तुरंत मैसेज नहीं देख पाया था। सुबह छह बजे राहुल ने भाई सर्वेश को फोन घर के बाहर खड़ी कार में जहर खा लेने की बात बताई। भागकर वह मौके पर पहुंचा तो राहुल दर्द से कराह रहा था। परिवार वाले उसे लोहिया अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। इंस्पेक्टर इन्दिरानगर के मुताबिक परिवार की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Read more : Rashmika Mandanna के इश्क में पड़े विजय देवरकोंडा,सामने आई सगाई की तारीख
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
परिवारवालों के मुताबिक नौ वर्ष पहले भी राहुल ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। दो सप्ताह वह अस्पताल में भर्ती रहा था। उस समय डॉक्टरों ने किसी तरह उसकी जान बचा ली थी। सर्वेश ने बताया कि राहुल की गोदभराई हो गई थी। 18 फरवरी को उसकी शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। राहुल की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Read more : BCCI ने हार्दिक की जगह 30 साल के IPL ऑलराउंडर को दी जगह,बेहद चौका देने वाला हुआ सेलेक्शन…
मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान..
लखनऊ। पीजीआई के रेवतापुर में शिवकुमार (20) ने फांसी लगाकर जान दे दी। शव फंदे से लटका देख परिवार वालों के होश उड़ गए। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीजीआई के रेवतापुर निवासी गोपाल के मुताबिक भांजा शिवकुमार मजदूरी करता था। शिवकुमार की मां की बचपन में मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह उनके पास ही रह रहा था।
रविवार रात शिवकुमार घर आया तो बाहर से खाना खाकर आने की बात कहकर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सोने चला गया। सोमवार सुबह काफी देर तक उसके सोकर न उठने पर कमरे में गए तो शिवकुमार कमरे में पड़ी रॉड से मफलर के फंदे के सहारे लटका हुआ था। जिसे देख उनके होश उड़ गए। इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।