Loksabha Election 2024:योगी सरकार में मंत्री और लोकसभा चुनाव के लिए पीलीभीत से उम्मीदवार जितिन प्रसाद के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने सभी देशवासियों को नवरात्रि पर्व की बधाई दी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,आज नव वर्ष मनाया जा रहा है इसका पहला दिन है.आज से नवरात्री की शुरुआत हो गई, शक्ति की उपासना हो रही है.ऐसे समय में इतनी बड़ी रैली अपने आप में अजूबा है,शक्ति स्वरूपा माताएं, बेटियां हमें आशीर्वाद दे रही हैं।
Read More:डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल शूटर अमरजीत सिंह एनकाउंटर में ढेर
भारत के लिए आज कुछ भी असंभव नहीं-PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,ज हम सभी विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रहे हैं.भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती हुई आर्थिक ताकत बना है.अब तो हमारे चंद्रयान ने चांद पर भी तिरंगा फहरा दिया है.भारत में आयोजित जी-20 आयोजन की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है ये नए भारत की पहचान है.कांग्रेस की पूर्व की सरकारों को अपने निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा,सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.कांग्रेस की सरकारें कभी दुनिया से मदद मांगती थी लेकिन कोरोना के महासंकट में पूरी दुनिया को भारत ने दवाइयां और वैक्सीन भेजी।
Read More:PM मोदी ने चैत्र नवरात्रि पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं..
“शक्ति-स्वरूपा का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है”
पीएम मोदी ने विकसित भारत की कल्पना का जिक्र करते हुए कहा,दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया हम एक-एक भारतीय को देश में सुरक्षित लाए.अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के ग्रंथों को पूरी श्रद्धा से भारत लाए ये सब आपके एक वोट की ताकत से हो पाया है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,पीलीभीत की धरती पर माता यशवंतरी देवी का आशीर्वाद है यहां आदि गंगा मां गोमती का उद्गम स्थल है,आज नवरात्रि के पहले दिन मैं देश को ये भी याद दिला रहा हूं कि,कैसे इंडी गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है.देश में आज जिस शक्ति की पूजा हो रही है,उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है.जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं, उस शक्ति को उखाड़ फेंकने की बात ये कांग्रेस के नेता कर रहे हैं।
Read More:भगवान राम के मस्तक पर सूर्य तिलक की चल रही तैयारी,भव्य तरीके से होगी इस बार की रामनवमी
विपक्षी गठबंधन भारत को बांटने की साजिश में जुटा-PM
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.इस दौरान पीएम मोदी के अलावा भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता कांग्रेस समेत पूरे इंडिया गठबंधन को अपने निशाने पर ले रहे हैं.पीलीभीत में भी पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को जमकर अपने निशाने पर लिया और कहा कि,राम मंदिर का आमंत्रण ठुकराकर इन लोगों ने भगवान श्रीराम का अपमान किया है,विपक्ष के जो लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे,उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग का घोषणापत्र लग रहा है,सपा और कांग्रेस सीएए का विरोध कर रही है.विपक्षी गठबंधन भारत को बांटने की साजिश में जुटा है।