सर्दियों के मौसम में गीजर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। अगर आप भी सर्दियों में गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। आपको बता दे कि सर्दियों में गीजर के साथ कौन सी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

Blast in Geyser: सर्दियों का मौसम आ गया है, वही गीजर का इस्तेमाल अब काफी हद तक बढ़ने लगा है। लेकिन एक गलती की वजह से आपको भारी नुकसान भी हो सकता है। जिससे कई बार देखा गया है कि गीजर में ब्लास्ट भी हो जाता है। कारण यह है की कई बार लोग पैसा बचाने के लिए सस्ता और कामचलाऊ गीजर खरीद लेते हैं जबकि वो अच्छी तरह से जानते हैं, कि सस्ता गीजर पूरी तरह से सेफ नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको सुरक्षित रहने की ही कुछ टिप्स देने जा रहे हैं।
हमेशा ऑन रखना…

गीजर को इस्तेमाल के बाद आपको बंद करना भी जरूरी होता है। कई बार देखा जाता है कि ऑटो-कट सपोर्ट होने की वजह से हम उसे ऑफ नहीं करते हैं। इसकी वजह से आपको नुकसान तो हो ही सकता है। साथ ही इससे गीजर में धमाका होने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप गीजर को तुरंत बंद कर दें। खासकर गर्मियों के मौसम में भी अगर आप गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो इसका जरूर ध्यान रखें।
वायर अगर कॉपर का नहीं होगा तो…

अगर गीजर कई साल पहले लगवाया है, और वो पिछले सीजन के बाद पहली बार इस्तेमाल होने जा रहा है, तो आप बिना सर्विसिंग के अपने गीजर का इस्तेमाल न करें। गीजर का वायर अगर कॉपर का नहीं होगा तो उसके फटने की संभावना ज्यादा है। गीजर लगाने के बाद ये चेक करें कि अर्थिंग सही है या नहीं।
बिना पानी के इस्तेमाल…

अगर आपके घर का गीजर डायरेक्ट वाटर टैंक से कनेक्टेड है, और वाटर टैंक खाली हो जाता है, तो गीजर जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकता है क्योंकि जब इसमें पानी नहीं रहता है और गीजर ऑन रहेगा तब यह पूरी तरह से गर्म हो जाता है, और ज्यादा दबाव बढ़ने से कई बार इसमें ब्लास्ट भी हो जाता है। आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी गीजर को बिना पानी भरे हुए ना चलाएं और अगर टैंक में पानी खत्म हो गया है तो इसे तुरंत भर दे जिससे गीजर को पानी मिल सके।
Read more: 5 राज्यों के रिजल्ट के बाद विदेश यात्रा पर जाएगे राहुल गांधी….
सस्ता गीजर ना खरीदें…

बता दें, कई लोग कुछ पैसे बचाने के लिए कई बार एक सस्ता गीजर खरीद लेते हैं। जो आगे चल कर आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। इसके अलावा आपको गीजर रिपेयर करवाने से भी जितना हो सके बचना चाहिए। क्योंकि एलिमेंट को रिपेयर करवाना काफी रिस्की होता है। ऐसे में आपकी कोशिश होनी चाहिए कि गीजर खराब होने पर उसे ठीक करवाने की जगह नया गीजर खरीद लें।