देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भीषण शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी भीषण ठंड के साथ सुबह से तेज बारिश के साथ बादलों का गरजना चालू रहा. लखनऊ में बुधवार सुबह से ही बादलों के लगातार गरजने का सिलसिला शुरू हो चुका है.मौसम केंद्र के मुताबिक यूपी के कई जिलों में आज बारिश की आशंका है
जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी जिससे ठंड भी बढ़ेगी….इसके अलावा अधिक कोहरे की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है कोहरे के कारण लोगों को रात में लोगों को सफर करने से मना करने की चेतावनी जारी कर दी गई ह.बर्फीली हवाओं की वजह से पूरे यूपी में इस समय ठंड की वजह से लोगों को जगह-जगह अलाव जलाते और आग का सहारा लेते देखा जा सकता है,लगातार बढ़ती सर्दी के कारण पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है।
लखनऊ में बारिश से बढ़ी ठिठुरन…
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा.वहीं बाराबंकी,हरदोई,कानपुर,कानपुर देहात,लखीमपुर खीरी,गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया ,बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा…..जबकि इन जिलों में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।
दिल्ली एनसीआर में बढ़ी ठंड…
दिल्ली एनसीआर में भी लगातार ठंड बढ़ने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.राजधानी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है.दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 17 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.राजधानी में आज हल्का कोहरा होने की भी आशंका है।
Read more: ED के सामने तीसरी बार भी नहीं पेश हुए सीएम केजरीवाल, नोटिस को बताया गैर कानूनी…
मैदानी क्षेत्रों में सर्द हवाओं का प्रकोप…
बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट के कारण लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है.भीषण ठंड से लोगों को अभी कुछ दिनों तक राहत मिलने के आसार नहीं है,पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी की वजह से मैदानी क्षेत्रों में सर्द हवाएं चल रही हैं.पंजाब,हरियाणा और दिल्ली में सर्दी का प्रकोप कुछ दिनों तक अभी यूं ही जारी रहेगा।
स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी…
लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूल अगले 3 दिनों तक बंद रहेंगे यानी 3 जनवरी से 6 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रहेगा.जिला प्रशासन ने ये निर्देश जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी कर दिया है.यूपी के अलीगढ़ और आगरा में भी बढ़ती ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है.वहीं गाजियाबाद और मथुरा में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है.मथुरा में प्राइमरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी।