Pran Pratistha ceremony: राजस्थान में भाजपा की सरकार आने पर सीएम पद की कुर्सी संभालने के बाद कई अहम फैसलें लेने वाले भजन लाल शर्मा ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन राजस्थान में हाफ डे की घोषणा की है। गुरुवार को हुई विधायकों की बैठक में उन्होंने ऐलान किया और अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ये जानकारी दी। राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यलय में विधायक दलों की एक बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को ध्यान में रखकर 22 जनवरी को प्रदेश में आधे दिनों का अवकाश रखा है।
प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अवकाश
राजस्थान में विधानसभा सत्र के शुरु होने से ठीक पहले भाजपा के प्रदेश कार्यलय में विधायकों की एक बैठक हुई.बैठक को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया। 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह को ध्यान में रखकर राजस्थान में आधे दिन के अवकाश का ऐलान किया है। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उन्होंने इसकी जानकारी दी है.पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि,’म्हारौ राजस्थान है तैयार,अयोध्या लौट रहे रघुनंदन प्रभु श्री राम!
सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा लंबे समय बाद हमारी सनातन आस्था के प्रतीक प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होंगे और प्राण प्रतिष्ठा के इस पुनीत उपलक्ष्य पर सभी प्रदेश में हुए अवकाश की तरह राजस्थान में भी आधे दिन का अवकाश रहेगा। सीएम ने कहा, प्रिय राम भक्तों को हार्दिक बाधाई! जय श्री राम!
विधायक दल की बैठक में आदेश
राजस्थान के भाजपा प्रदेश कार्यलय पर विधायक दल की बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी उपस्थित रहीं हालांकि इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गैरमौजूद रहीं। बैठक पूरी होने के बाद मंत्री सुरेश रावत ने संवाददाताओं को बताया कि,मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रदेश में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है।वहीं राजस्थान के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी 22 जनवरी को स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है जबकि सरकारी दफ्तरों में केवल आधे दिन का अवकाश रहेगा।
read more: मुस्लिम बंदी ने बनाया Ram Mandir, कारीगरी देखकर आप भी जाएंगे चौक….