Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह होने वाला है, जिसके लिए देश में पूरे जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं, हर तरफ राम भक्तों की गूंज सुनाई दे रही है। वहीं दुसरी तरफ अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विधि विधान भी शुरू हो गई हैं, इस कड़ी में चार शंकराचार्यों ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है,जिसको लेकर विपक्ष की तरफ से बयानबाजी लगातार जारी है, इस बीच UPके CM योगी आदित्यनाथ एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी है।
Read more : जिला अस्पताल प्रशासन के दावों की खुली पोल, हाड़ कपाने वाली सर्दी में, ठिठुरते मिले मरीज और तीमारदार
ये अवसर मान-अपमान का नहीं है- CM योगी
बता दें कि CM योगी आदित्यनाथ ने अपने इंटरव्यू में कहा कि- “हमने हर धर्माचार्य को.. आचार्य को निमंत्रण भेजा है और मुझे लगता है कि ये अवसर श्रेय का नहीं है, ये अवसर मान-अपमान का नहीं है, चाहे मैं हूं, एक सामान्य नागरिक है या इस देश का बड़े से बड़ा धर्माचार्य, कोई भी प्रभु राम से बड़ा नहीं है, हम सब राम पर आश्रित हैं, राम हम पर आश्रित नहीं है. इस बात को ध्यान में रखना होगा और राम से बढ़कर कोई नहीं है, हम सबकी व्यवस्था राम से चलती है।”
Read more : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कथावाचक मानस महाराज ने कहीं ये बड़ी बात..
“अयोध्या का नाम लेने से डरते हैं”
इस दौरान इन्होनें यह भी कहा कि -“हर व्यक्ति को अपनी बात करने का अधिकार है, लेकिन हम तो आज भी अनुरोध करेंगे, सभी पूज्य संतों से अनुरोध करेंगे जिनको तीर्थ क्षेत्र ने आमंत्रण दिया है, जो इस समय नहीं आ पा रहे हैं वे कभी पधारें, हम सुनी सुनाई बातों पर न विश्वास करें.. देखें पहले की अयोध्या और आज की अयोध्या, देखें, कैसे अयोध्या आज अपने पुरातन वैभव के लिए स्थापित हुई है. ऐसा नहीं हैं कि लोगों को अवसर न मिला हो..60 साल मिले थे, क्यों नहीं तब हुआ, वो अयोध्या का नाम लेने से डरते हैं।”
Read more : आज का राशिफल: 17-january-2024 , aaj-ka-rashifal- 17-01-2024
मेरा सौभाग्य है की मुझे Ayodhya में सुधार करने का मौक़ा मिला..
वहीं इन्होनें पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि- “पीएम मोदी की प्रेरणा से वहाँ की बुनियादी समस्याओं का सुधार करने का मौक़ा मिला, चाहे वो रामजी की पैड़ी हो, नए घाट का निर्माण और वहाँ की स्वच्छता का काम किया है। आगे इन्होनें ये भी कहा कि हमें प्रभु पर विश्वास हैं अटूट विश्वास हैं, अगर रामसेतु का निर्माण हो सकता है तो राम मंदिर का भी निर्माण होगा, इसलिए उनके आगमन से पहले दीपावली पर दीपोत्सव का आयोजन होने लगा था,
आख़िर दीपावली का आयोजन किसलिए होता है। मेरा सौभाग्य है की मुझे सुधार करने का मौक़ा मिला, चाहे वो रामजी की पैड़ी हो, नए घाट का निर्माण और वहाँ की स्वच्छता का काम किया है, पहले अयोध्या में सिंगल लेन की सड़क थी, आज फ़ोर लेन सड़क हैं, कोई दस साल पहले कल्पना भी नहीं कर सकता था, यहाँ अव्यवस्था थी, आज अंदर की फोरलेन सड़क की कनेक्टिविटी है, अब रेलवे की डबल लाइन से जुड़ चुकी हैं इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका है।