गोरखपुर संवाददाता: धनेश कुमार
Gorakhpur: सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को स्वावलंबन का उपहार दिया। उन्होंने आज गोरखपुर महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के परिसर में सुबह आयोजित समारोह में 1150 महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन का वितरण किया।
read more: Hamirpur: गुरु जी कर बैठे छात्रा से एकतरफा मोहब्बत!
सात दिवसीय सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण का आयोजन
बता दें कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद मूल्यपरक शिक्षा के साथ ही समाज सेवा और स्वावलंबन के विभिन्न प्रकल्पों का भी सशक्त माध्यम है। परिषद की तरफ से महिलाओं के लिए 3 जनवरी से सात दिवसीय सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला का औपचारिक समापन 9 जनवरी को महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एमपीपीजी कॉलेज) जंगल धूसड़ में हुआ।
1150 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित किए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 1150 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित किए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि देश की आधी आबादी (महिलाओं) को सशक्त किए बिना हम भारत को ‘सशक्त’ और ‘समर्थ’ नहीं बना सकते। इसके लिए हमें उन्हें एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना होगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना होगा।
read more: प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंडलीय कारागार में मनेगा दीपोत्सव,भक्ति रस में डूबे बंदी,तैयार किए 5000 दिए