Arti tiwari
UP NEWS:देशभर के ट्रक ड्राइवरों और ट्रक एसोसिएशन ने केंद्र के नए हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। विरोध में पूरे देश में ट्रक और डंपर चालकों ने चक्का चाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये कानून गलत है और इसे वापस लेना चाहिए, वहीं इसी मांग को लेकर मुंबई, इंदौर से लेकर दिल्ली-हरियाणा, यूपी समेत कई जगहों पर ट्रक चालकों ने अपने-अपने ट्रक सड़कों पर खड़ा कर जाम लगा दिया… यूपी की राजधानी लखनऊ में 900 बसों के पहिए पांच घंटे तक थमे रहे है। रोडवेज के साथ अनुबंधित बसों से सफर करने वाले 62 हजार यात्री परेशान हुए, वहीं आटो और टेम्पो का संचालन भी ड्राइवरों ने बाधित किया।
Read more : देश में कड़ाके की ठंड,इन राज्यों में स्कूल बंद,कब खुलेंगे…
Read more : एंबुलेंस न मिलने के कारण सब्जी बेचने वाले की हुई मौत..
पेट्रोल डीजल शाम तक खत्म हो जायेगा…
वहीं यूपी के कई जिलों में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर दिखने लगा है, पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल खत्म होने लगा है,शहर के ज्यादातर पेट्रोल पंप खाली हो गए या फिर पेट्रोल डीजल शाम तक खत्म हो जायेगा, जिससे पेट्रोल डीजल की बढ़ती किल्लत से लोगों की परेशानी बढ़ गई है,यहीं नहीं बाजारों में खाद पदार्थों पर भी असर पड़ रहा है।
Read more : नए साल में पुलिस ने दिया तोहफा,खोजे 80 लाख के 501 मोबाइल..
अलावा 7 लाख रुपये का जुर्माना..
बता दें कि केंद्र सरकार ने अपराध को लेकर नए कानून बनाए हैं, जिसके तहत अगर कोई ट्रक या डंपर चालक किसी को कुचलकर भागता है तो उसे 10 साल की जेल होगी, इसके अलावा 7 लाख रुपये जुर्माना भी देना होगा, पहले इस मामले में कुछ ही दिनों में आरोपी ड्राइवर को जमानत मिल जाती थी और वो पुलिस थाने से ही बाहर आ जाता था, हालांकि इस कानून के तहत भी दो साल की सजा का प्रावधान था।