Ayodhya News : अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा और अनुष्ठान का दौर जारी है। वहीं भगवान रामलला की प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हो गई है, इसके अलावा कई तरह के अनुष्ठान और पूजा की विधियां भी की गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर रामलला की एक श्याम रंग की प्रतिमा की फोटो तेजी से वायरल हुई। जिसको लेकर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने दावा किया है की वो जिस मूर्ति में भगवान राम की आंखें देखी जा सकें, वह असली मूर्ति नहीं, अगर वो मूर्ति असली है तो किसने दिखाईं…
Read more : “काशी बदली अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी-अनूप जलोटा
मूर्ति की तस्वीरें कैसे वायरल हो रही हैं-आचार्य सत्येंद्र दास
राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने नाराजगी जताई है-” उन्होंने कहा कि जहां नई मूर्ति है वहीं प्राण प्रतिष्ठा के नियम हो रहे हैं। अभी शरीर को कपड़े से ढंक दिया गया है, जो आंख खुली हुई मूर्ति दिखाई गई वो सही नहीं है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले नेत्र नहीं खुलेंगे। जिस मूर्ति में भगवान राम की आंखें देखी जा सकें, वह असली मूर्ति नहीं है। अगर आंखें देखी जा सकती हैं तो आंखें किसने दिखाईं और मूर्ति की तस्वीरें कैसे वायरल हो रही हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।
Read more : विभागीय कार्यों में लापरवाही पर सीएमओ सिद्धार्थनगर निलंबित..
शंकराचार्य को लेकर कही ये बात..
इस दौरान उन्होनें शंकराचार्य के विरोध के दावे पर को लेकर भी कहा कि- “मंदिर की व्यवस्था अपने आप में बन गई है, उनको इस विषय में ज्ञान नहीं दिया कि एक भाग बन गया उसमें कुछ अधूरा नहीं है, दूसरे भाग में तो रामलला पधारेंगे नहीं, उनके जो विचार है वो उनके विचार हैं, हम उनका विरोध नहीं करते हैं वो शंकराचार्य हैं, उनके जो विचार हैं उनकी इच्छा आने की नहीं है, तो ये उनका विचार है”
Read more : प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर रिलायंस ने अपने कर्मचारियों को दिया ये तोहफा..
प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बेहद भव्य होगा..
22 जनवरी को सुबह रामलला के विग्रह की पूजा की जाएगी और दोपहर में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला का अभिषेक किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। रामलला रामनगरी की पंचकोसी परिक्रमा करेंगे, अयोध्या के मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे।प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बेहद भव्य होगा। सियासत, सिनेमा से लेकर खेल और अध्यात्म से जुड़ी तमाम हस्तियों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकप्रिय क्रिकेटर, मशहूर हस्तियां, उद्योगपति, संत, विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।