Aligarh News:- अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। राम नगरी सहित पूरा देश राममय हो गया है। 22 जनवरी 2024 को रामलला अयोध्या के नए मंदिर में विराजमान होंगे। इस शुभ कार्यक्रम के लिए पूरे देश में निमंत्रण बांटा जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक घर-घर अक्षत वितरण में बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े तक सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सनातन धर्म सभा नाम से सभा आयोजित की गई थी।
सनातन धर्म सभा में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव एवं महामंडलेश्वर के द्वारा युवा सनातनियों को जिहाद से बचाने को लेकर शास्त्रों का ज्ञान देते हुए युवा सनातनियों को गीता और कृपाण भी भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने प्रण लिया कि प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का 22 जनवरी को उद्घाटन होते ही दीपावली की तरह एक बार फिर पूरे देश में दीपावली मनाई जाएगी।
सनातन धर्म सभा के नाम से आयोजित की गई..
आपको बताते चलें कि जनपद अलीगढ़ में अखिल भारत हिंदू महासभा एवं महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती पुरी के द्वारा रामलीला ग्राउंड में 22 जनवरी अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर अलीगढ़ में सनातन धर्म सभा आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म सभा के नाम से आयोजित की गई। इस धर्म सभा के माध्यम से उनके द्वारा मार्त्त सशक्तिकरण शक्ति के साथ-साथ अपनी युवा सनातनी बेटियों को जिहाद से बचाने हेतु वह सनातनी बेटियों को शिक्षा के माध्यम से किस तरह से प्रशिक्षित कर सकती हैं।
युवा सनातनियों को कृपाण और गीता भेंट की गई..
इस पर उनके द्वारा इस बार विषय रखा गया था। उन्होंने कहा क्योंकि हम सनातनी और भगवाधारी है। तो ऐसे में उन्हें लगता है। टेक्निकल एजुकेशन के साथ-साथ युवा सनातनियों को शास्त्रों का ज्ञान देने भी अत्यंत आवश्यक है। जिसके चलते उनके द्वारा प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित की गई इस सनातन धर्म सभा में युवा सनातनियों को कृपाण और गीता भेंट की गई।
पूरे देश में दीपावली मनाई जाएगी..
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सनातन धर्म हिंदू सेवा संस्थान एवं मां बगला मुखी माध्यम से परंपरागत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन उनके द्वारा आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में चार चांद उस वक्त लग गए। जब पूरा भारतवर्ष पूर्णतया राम मय हो रहा है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद उनकी पूरी टीम और उनकी सभी शिष्याएं के द्वारा प्रण लिया गया है। कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उद्घाटन होते ही दीपावली की तरह एक बार फिर पूरे देश में दीपावली मनाई जाएगी। वहीं श्री प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलकर एक बार फिर से राम राज्य की स्थापना करने की तरफ अग्रसर है।