Vibrant Gujarat Summit News: गुजरात के गांधीनगर में तीन दिवसीय वाइब्रेंट समिट की शुरुआत हो चुकी है।गुजरात के गांधीनगर जिले के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का आयोजन किया जा रहा है, ये समिट 10 जनवरी तक चलने वाले इस समिट का ये 10वां संस्करण है, इस कार्यक्रम का उद्घाटन PM नरेंद्र मोदी और UAE के राष्ट्रपति की उपस्थिति में किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी शामिल हैं।
Read more : शराब पीकर बच्चों के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक हुआ निलंबित..
अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएगा- PM मोदी
बता दें कि PM मोदी ने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 को संबोधित किया, इस दौरान इन्होनें कहा कि- “जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएगा, “तब तक हमने भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है।”अब भारत अगले 25 साल के लक्ष्य पर काम कर रहा है। “हमारा लक्ष्य आजादी के 100 साल पूरे होने तक इसे एक विकसित देश बनाने का है। अत: ये 25 वर्ष की अवधि भारत का अमृत काल है।”
Read more : आज एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों के भाग्य का होगा फैसला..
गुजरात में बड़े निवेश का ऐलान..
इस दौरान वाइब्रेंट गुजरात को संबोधित करते मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने गुजरात में बड़े निवेश का ऐलान किया है। इसके अलावा ऑटोमाबाइल कंपनी सुजुकी ने भी गुजरात में 3200 करोड़ रुपये की लागत एक नया प्लांट लगाने का ऐलान किया है। वहीं इस दौरान भारतीय उद्योगति मुकेश अंबानी ने कहा कि – ” रिलांयस हमेशा एक गुजराती कंपनी रहेगी। इसका उन्हें गर्व है। तो वही समिट को संबोधित करते अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी ने कहा कि- ” वह गुजरात में दो लाख करोड़ निवेश करेंगे। इससे 1 लाख नई नौकरियां मिलेंगी।”