BSNL Free Data Offer: भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने एक ऑफर पेश किया है। जिसमे ग्राहकों को 3 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिल रहा है। इसके लिए ग्राहकों को BSNL Selfcare एप से रिचार्ज कराना होगा, क्योकि यह एप एक्सक्लूसिव ऑफर है। हाल ही में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान किया। जिसके बाद BSNL फिर से पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है। एयरटेल, जियो और VI ने अपने मोबाइल टैरिफ में लगभग 15% की बढ़ोतरी की है, जिससे लगातार ग्राहक BSNL पर शिफ्ट हो रहे हैं। BSNL ने इसका फायदा उठाते हुए 4G नेटवर्क के विस्तार को और भी तेज किया है जिसमे कंपनी ज्यादा ग्राहकों को जोड़ सके।
Read More:WhatsApp: यूज़र के लिए डबल मजा, WhatsApp आ रहा हैं फिर नए अंदाज में, इस बार कैसा होगा ये नया फीचर्स
599 रुपये का रिचार्ज प्लान
BSNL यह प्लान 599 रुपये में आता है ये रिचार्ज 84 दिनों की Validity (वैधता) का ऑफर करता है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड Local और STD वॉयस कॉलिंग के साथ हर दिन फ्री 100 SMS मिलते हैं। डेटा के मामले में यह प्लान 84 दिनों के लिए हर दिन 3GB डेटा ऑफर करता है। इस हिसाब से यह प्लान हर दिन 7.13 रुपये में 3GB डेटा ऑफर कर रहा है, जो इसे देश के सबसे सस्ते 3GB 4G डेटा प्लान्स में से एक बना देता है। इतना ही नहीं BSNL अपने ग्राहकों को BSNL Selfcare ऐप के जरिए इस प्लान पर 3GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रहा है।
Read More:BSNL: बीएसएनएल ने किया नई सर्विस की Launching , बिना नेटवर्क के भी होगी कनेक्टिविटी
BSNL का प्रमोशन
बतादे, BSNL का यह ऑफर 599 रुपये वाले प्री-पेड प्लान के साथ है। 599 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 3 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में रोज 100 SMS भी मिलते हैं।इस प्लान के साथ 3 जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी मिलता है। BSNL के इस प्लान के साथ Zing म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग एप का एक्सेस भी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान के साथ पर्सनल रिंग बैक टोन भी मिलता है।