Hrithik Roshan Birthday: सबसे ऑफिट और हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में आने वाले एक्टर ऋतिक रोशन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके पर एक्टर की मां पिंकी रोशन और पिता राकेश रोशन ने भी बेटे पर खूब प्यार लुटाया है। उनकी मां ने अपने बेटे की अनदेखी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। साथ में एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। एक्टर को ग्रीक गॉड के नाम से जाना जाता है। तो चलिए आज एक्टर के जन्मदिन के अवसर पर उनसी जुड़ी खास बातें जानते है।
read more: शराब पीकर बच्चों के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक हुआ निलंबित..
‘कहो ना प्यार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया
बता दे कि एक्टर ने साल 2000 में ‘कहो ना प्यार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कहो न प्यार है से ऋतिक रोशन, अमीषा पटेल की जबरदस्त जोड़ी देखने को मिली थी। जिसके बाद ऋतिक रोशन रातों-रात लोगों के दिलों पर छा गए थे। ऋतिक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी कार्य कर चुके है। एक्टर के फिल्मी सफर की बात करें तो बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन को असिस्ट करते थे। कहते ने कि कोई इतने बड़े डायरेक्टर का बेचा होकर भी कैसा छोटा सा काम कर सकता है, लेकिन ऋतिक रोशन ने सेट पर झाडू लगाने का काम किया करते थे, यही नहीं कभी कभी वे सेट पर चाय पिलाने का काम भी किया करते थे। उन्होंने दो फिल्में ‘कोयला’ और ‘करण अर्जुन’ के लिए काम किया है।
पोस्ट में एक्टर की मां ने क्या लिखा?
एक्टर की मां पिंकी रोशन ने ऋतिक रोशन के जन्मदिन के अवसर पर दो फोटो शेयर की है। एक एक्टर की चाइल्डहुड फोटो है, जब वो 5 महीने के था। वहीं, दूसरी तस्वीर फिल्म फाइटर की है, जिसमें ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर के लुक में दिख रहे हैं। दोनों तस्वीरों का कोलाज बनाते हुए पिंकी रोशन ने ऋतिक रोशन के 5 महीने से 50 साल के होने की जर्नी पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा, “ये दोनों फोटो उस अच्छी आत्मा की है, जिसका दिल सोने का है।
5 महीने से 50 साल के होने तक, लाखों लोगों ने आपका सफर सेल्युलाइड और सोशल मीडिया पर शेयर किया होगा, लेकिन जो लोग आपको जानते हैं और प्यार करते हैं, वो जानते हैं कि आप लार्जर दैन लाइफ रहे हैं। आपने इस धरती पर 50 साल बिताए हैं, इतने सारे लोगों के लिए खुशियां लाई है, फिर भी मैं आपको उस पल से जानती हूं जब आप एक दिल की धड़कन थे और आपने जो खुशियां बिखेरी थी, वो खास तौर से और पूरी तरह से मेरे भीतर महसूस हुई थी।”
read more: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर भारत नेपाल पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट..