अलीगढ़ संवाददाता: लक्ष्मन सिंह राघव
Aligarh: 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां एक ओर भव्य तैयारियां चल रही है, वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ नगर निगम के ठेकेदार ने भाजपाइयों के राम मंदिर से जुड़े पोस्टर फाड़ने पर मुकदमा दर्ज कराया है। लेकिन पुलिस ने ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की , तो भाजपाइयों ने सेंटर पॉइंट चौराहे पर किन्नरों के साथ प्रदर्शन किया। वहीं हनुमान चालीस पढ़ कर कार्रवाई करने की मांग की है।
read more: Aligarh:आवारा पशुओं का आतंक,परेशान किसानों ने गांव के पंचायत घर में बंद किए आवारा पशु
कार्यकर्ताओं ने सेंटर पॉइंट चौराहे पर बैठकर किया प्रदर्शन
होर्डिंग से भगवान राम का पोस्टर फाड़ने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेंटर पॉइंट चौराहे पर बैठकर प्रदर्शन किया। सेंटर पॉइंट चौराहे पर ही श्री राम का लगा होर्डिंग दोबारा हटा दिया गया। जिसको लेकर राम भक्तों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सेंटर प्वाइंट पुलिस चौकी के सामने दो बार श्री राम के लगे पोस्टर को हटाने का कृत्य हो चुका है।
चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने करने की मांग की
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने और अलीगढ़ नगर निगम दबंग ठेकेदार को गिरफ्तार करने की मांग की है। अलीगढ़ सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी आर के सिसोदिया ने बताया। कि होर्डिंग को हटाने को लेकर मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए। प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा। कि साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
read more: AMU के अल्पसंख्यक संस्थान की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी शुरू,माइनॉरिटी स्टेटस पर होगा फैसला