BJP MLA Sunil Kamble: महाराष्ट्र के पुणे में बीजेपी विधायक सुनील कांबले ने डिप्टी सीएम अजित पवार की मौजूदगी में ऑनड्यूटी पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.जिस वक्त ये घटना घटी उस समय मंच पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार,चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ और एनसीपी अजित गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे भी मौजूद थे।
read more: PM मोदी का लक्षद्वीप दौरा मालदीव के लिए एक बड़ा झटका…
बीजेपी विधायक ने पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़
आपको बता दें कि,पुणे के ससून जनरल अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये पूरी घटना घटी है.जहां बीजेपी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे,वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि,जिस वक्त सुनील कांबले मंच से नीचे उतर रहे थे तभी उनकी वहां तैनात एक पुलिसकर्मी से पहले तीखी नोंक-झोंक होती है फिर वो पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते दिखाई देते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहीं वायरल वीडियो को देखकर कांग्रेस शिवसेना यूबीटी ने भाजपा को घेरा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि,ये सत्ता का घमंड है.ये सब कृत्य भाजपा की गंदी संस्कृति को दर्शा रहा है.उन्होंने सवाल उठाया कि,वर्दी वालों पर हाथ डालने की हिम्मत कैसे हुई इस पर गृहमंत्री मामले में दखल दें और विधायक पर कठोर कार्रवाई करें।इससे पहले भी महाराष्ट्र सरकार में इस तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महाराष्ट्र के मंत्री अब्दुल सत्तार पुलिस को आदेश दे रहे थे कि,लोगों को कुत्ते की तरह मारो,हड्डियां टूटने तक मारो।
read more: पशु चिकित्सा अधिकारी पर व्यापारियों ने लगाए गंभीर आरोप…
पुणे पुलिस की ओर से नहीं की गई कोई टिप्पणी
पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस घटना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन ये बताया गया है कि कांस्टेबल बंडगार्डन पुलिस स्टेशन का है. ऐसे दावे हैं कि,कांबले स्थानीय विधायक होने के बावजूद कार्यक्रम के निमंत्रण पर या मंच की पृष्ठभूमि पर अपना नाम नहीं लिखे जाने से नाराज थे.अन्य रिपोर्ट के अनुसार वो उसी समारोह के दौरान एक राकांपा कार्यकर्ता के साथ विवाद में शामिल हो गए थे।
जब वीडियो के बारे में सवाल किया गया, तो भाजपा विधायक ने कांस्टेबल के साथ मारपीट करने से इनकार किया, उन्होंने कहा कि जब वह मंच से नीचे आ रहे थे तो पुलिसकर्मी खुद उन पर गिर पड़े, जिसके जवाब में उन्होंने धक्का-मुक्की की.उन्होंने मारपीट करने के दावों का भी खंडन किया.कार्यक्रम में,डिप्टी सीएम पवार और मुश्रीफ ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक समर्पित वार्ड सहित ससून अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं का उद्घाटन किया।
read more: एक बार फिर इतिहास के पन्ने में ISRO ने लिखा अपना नाम,Aditya L1 ने सूर्य को कहा नमस्कार!