अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी समेत देश की राजधानी दिल्ली और बाकी राज्यों में भी सुरक्षा व्यवस्था पहले से कड़ी कर दी गई है.यूपी के अयोध्या में होने वाले इस भव्य समारोह में पीएम मोदी के अलावा देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां पहुंचेंगी जिसको लेकर देश की खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हैं.इसी कड़ी में यूपी के अलीगढ़ में यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएसआईएस से जुड़े इनामी आतंकी को गिरफ्तार किया है.आईएसआईएस से जुड़े अब तक 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Read More:ण प्रतिष्ठा से पहले ओवैसी का डबल अटैक बोले,’हुकूमत से नहीं डरो डरना है तो सिर्फ अल्लाह से डरो’
ISIS से जुड़ा इनामी आतंकी अरेस्ट : UP एटीएस
आतंकी संगठन आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े इनामी आतंकी को यूपी एटीएस ने अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार हुए इस आतंकी की पहचान 25 हजार के इनामी आतंकी फैजान बख्तियार के रुप में हुई है.अब तक इस मॉड्यूल के 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.बताया जा रहा है कि,फैजान ने प्रयागराज के रिजवान अशरफ के जरिए आईएसआईएस की शपथ ली थी।
Read More:मशहूर शायर Munawwar Rana के इंतकाल पर PM Modi समेत इन बड़ी हस्तियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
पकड़ा गया आतंकी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र
फैजान के बारे में खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि,उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ का आईएसआईएस मॉड्यूल तैयार किया था.ये सभी आरोपी आईएसआईएस में शामिल शर्तों की शपथ ले चुके हैं लेकिन अच्छी खबर ये है कि,इन सभी को यूपी एटीएस गिरफ्तार कर चुकी है जो बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में जुटे थे.फैजान के बारे में खबर है कि,वो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मास्टर इन सोशल वर्क कर रहा था.एटीएस जल्द फैजान को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी।
Read More:Andhra Pradesh में PM मोदी ने राम मंदिर पर दिया बयान,कहा -आजकल पूरा देश.. “
जिहाद फैलाने के मकसद से बना रहा था फौज : UP एटीएस
इससे पहले नवंबर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पेट्रोकैमिकल में बीटेक करने वाले अब्दुल्ला अर्सलान को यूपी एटीएस ने अरेस्ट किया था.एटीएस का दावा है कि,वो आईएसआईएस संगठन से जुड़ा है और जिहाद फैलाने के मकसद से अपनी फौज बना रहा था।यूपी एटीएस को अब्दुल्ला अर्सलान के पास से ऐसे कई दस्तावेज बरामद हुए है जिससे साफ पता चलता है उसका आतंकियों से संबंध हैं.अब्दुल्ला के पास से यूपी एटीएस ने एक पेन ड्राइव,मोबाइस सहित कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की हैं जो उसके आईएसआईएस संगठन से जुड़े होने के सबूत देते हैं।
वहीं इससे पहले एटीएस ने दूसरे आईएसआईएस संगठन से जुड़े माज बिन तारीख को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है.जिसके पास से यूपी एटीएस को एक आईफोन,एक पेन ड्राइव,एक एंड्रायड फोन और अन्य कई वस्तुएं बरामद की गई हैं.यूपी एटीएस का दावा है कि,दोनों पकड़े गए आईएसआईएस संगठन से जुड़े हैं और उनके पास से कई ऐसी सामग्री बरामद की गई है जो उनके आतंकी होने की बात को सच साबित करते हैं।