त्रिपुराः बुध्दवार को भगवान जग्गनाथ की यात्रा के दौरान त्रिपुरा के कुमारघाट मे उल्टा रथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रा के लोग हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिसमें 7 से अधिक लोगों की मौत और 16 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
कुमारघाटः त्रिपुरा के कुमारघाट मे भगवान जग्गनाथ की उल्टा रथयात्रा निकाली जा रही थी। तभी रथ रास्ते बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इस कारण रथ में करेंट उतर गया। रथ में करेंट उतरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 16 से ज्यादा लोग झुलस गये। घटना के समय मौके पर अफरा- तफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकटकर घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिए है।
लोहे के रथ में उतरा करेंटः
भगवान जग्गनाथ के रथ यात्रा में रथ लोहे का बना था। इस लोहे के विशाल रथ को हजारों लोग अपने हाथों से खींच रहे थे। रथ उंचा होने की वजह से रास्ते से निकली हाइटेंशन लाइन के तारों के टकरा गया। देखते ही देखते करेंट पूरे रथ में फैल गया। जिसमें दो दर्जन से लोग करेंट की चपेट में आ गए और 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
सीएम माणिक साहा हादसे में मरने वालों के परिवार को देंगे आर्थिक सहायताः
भगवान जग्गनाथ की रथ यात्रा के दौरान हुए हदासे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपया ,60 प्रतिशत से अधिक जलने वालों को 2.5 लाख रुपया और 40 से 60 प्रतिशत से कम जलने वालों को 75,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
इसके साथ ही सीएम माणिक साहा ने अपने टिवटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि- आज कुमारघाट में एक दुखद घटना हो गई। उल्टा रथ यात्रा के दौरान बिजली का करेंट लगने से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई , कई लोग घायल हो गए। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। जिन्होनें अपने प्रियजनों को खो दिया है। इस कठिन समय में राज्य सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है। वहीं मुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
पीएम मोदी हादसे में मरने वालों के परिवार को देंगे आर्थिक सहायताः
वहीं प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने रथ यात्रा के दौरान बिजली की चपेट आये मृतको के परिजनों को 2 लाख रुपया और घायलों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 50,000 रुपयें देने की घोषणा की है। इसके आलावा प्रधानमंत्री मृतकों के परिवार वालों के साथ संवेदनाएं व्यक्त की है। और घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की है।