Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन भारतीय एथलीट और गोल्डेन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने अपना जलवा दिखाया.नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.मंगलवार को नीरज चोपड़ा क्वालिफाइंग राउंड में उतरे जहां उन्होंने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका.नीरज चोपड़ा का सीजना का ये पहला और बेस्ट थ्रो है अपने पहले ही थ्रो में इतनू लंबी दूरी तक भाला फेंककर नीरज ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया इसके बाद उन्हें दूसरे थ्रो की जरुरत भी नहीं पड़ी।
पाकिस्तान के अरशद नदीम भी फाइनल में

आपको बता दें कि,क्वालिफाइंग राउंड में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से मुकाबला करने के लिए ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर का भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया.नीरज चोपड़ा ने इतनी लंबी दूरी तक थ्रो फेंककर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 87.58 मीटर की दूरी पर थ्रो फेंका था इसमें उन्होंने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था जिसके बाद से ही नीरज चोपड़ा को गोल्डेन ब्वॉय कहा जाने लगा।
सीजन का बेस्ट थ्रो और नीरज का नया रिकॉर्ड
आपको बता दे कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का इस सीजन का बेस्ट थ्रो 88.36 मीटर था, जो उन्होंने दोहा डायमंड लीग 2024 में प्राप्त किया था. पेरिस ओलंपिक्स 2024 के क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर की दूरी तय कर नीरज ने इस सीजन के बेस्ट थ्रो को बेहतर कर लिया है. यह उनकी तैयारी और उत्कृष्टता का प्रमाण है.क्वालीफिकेशन राउंड में दूसरे भारतीय एथलीट किशोर जेना का बेस्ट थ्रो 80.73 मीटर रहा. हालांकि, यह उन्हें फाइनल में ले जाने के लिए पर्याप्त नहीं था.
क्वालीफिकेशन राउंड की स्थिति

क्वालीफिकेशन राउंड में दोनों ग्रुपों को मिलाकर देखा जाए तो नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) सबसे आगे रहे. उन्होंने 89.34 मीटर की दूरी तय कर पहला स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स रहे, जिन्होंने 88.63 मीटर दूर भाला फेंका. तीसरे स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे, जिन्होंने 87.76 मीटर की दूरी तय की। पाकिस्तान के अरशद नदीम 86.59 मीटर की दूरी के साथ कुल मिलाकर चौथे स्थान पर रहे.
फाइनल में क्वालीफाई करने वाले एथलीट
जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता के फाइनल में कम से कम 12 एथलीट क्वालीफाई करते हैं. क्वालीफिकेशन राउंड में 84 मीटर का मार्क पार करके कुल 7 एथलीटों ने सीधे फाइनल में जगह बना ली है. इन 7 एथलीटों के बाद बेस्ट थ्रो करने वाले पांच एथलीटों को फाइनल में प्रवेश मिलेगा.
कब होगा फाइनल मुकाबला ?

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अब गोल्ड मेडल के लिए 8 अगस्त को फाइनल में एक्शन में नजर आएंगे. उनके प्रदर्शन ने भारत के लिए एक और ओलंपिक पदक की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. उनके प्रदर्शन से पूरे देश की निगाहें अब 8 अगस्त को होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई हैं.
Read More: लोकसभा में निशिकांत दुबे का Congress पर हमला…राहुल गांधी की जाति को लेकर ये क्या बोले गए?