Ritesh Deshmukh In Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmuk) अपने छोटे भाई और कांग्रेस उम्मीदवार धीरज देशमुख के समर्थन में उतरे हैं। रितेश ने लातूर में धीरज के पक्ष में वोट मांगते हुए लोगों से कांग्रेस के लिए समर्थन की अपील की। रितेश ने भगवान कृष्ण का संदर्भ देते हुए कहा, “कर्म ही धर्म है। जो व्यक्ति ईमानदारी से काम करता है, वही सच्चा धर्म निभाता है, और जिन्हें काम नहीं आता, वही धर्म की बातें करते हैं।”
रोजगार और किसान मुद्दों को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना=
रितेश ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए सरकार को युवाओं और किसानों के मुद्दों पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “आज देश के शिक्षित युवाओं के पास नौकरियां नहीं हैं, जबकि उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य भी नहीं मिल रहा है।” रितेश ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को अपने वोट की अहमियत समझनी चाहिए और विकास की बात करनी चाहिए, न कि केवल धर्म की।
धीरज देशमुख के पिछले प्रदर्शन का भी किया जिक्र

रितेश ने 2019 के चुनाव में धीरज की बड़ी जीत का जिक्र करते हुए कहा कि धीरज देशमुख ने उस चुनाव में 1.21 लाख वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा, “इस बार भी इतनी बड़ी जीत सुनिश्चित करें कि विरोधी उम्मीदवार की जमानत तक जब्त हो जाए।” रितेश ने मतदाताओं से अपील की कि वे धीरज को इतना समर्थन दें कि लातूर क्षेत्र में एक बार फिर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो सके।
‘बंटोगे तो कटोगे’ के जवाब में किया हमला
रितेश ने बीजेपी के प्रचार नारे ‘बंटोगे तो कटोगे’ पर टिप्पणी करते हुए लोगों से एकता बनाए रखने और भाईचारे को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता को चाहिए कि वे किसी भी प्रकार के धार्मिक विभाजन से बचें और विकास के मुद्दों को लेकर एकजुट हों। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है। इस चुनाव में कांग्रेस के धीरज देशमुख का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार रमेश कराड से होगा।