मथुरा संवाददाता- प्रताप सिंह
मथुरा : एक दर्जन से अधिक मांगों को लेकर सभी किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और बातचीत के दौरान किसानों का कहना है कि देश की आर्थिक स्थिति को हमेशा मजबूत करने और खाद्यान्न की स्थिति को सुधारने व सुचारू रूप से चलन में रखने के लिए सबसे मजबूत अगर कोई आधार है तो वह कृषि है। भारत को कृषि प्रधान देश भी कहा जाता, लेकिन वर्तमान स्थित और आने वाला भविष्य भारत के किसानों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है
किसान परिवारों पर आर्थिक संकट की स्थिति…
लगभग 36 वर्षों से भारतीय किसान यूनियन इस भारतीय स्तम्भ और वर्तमान व भविष्य में सरकार की विसंगत नीतियों का दंश झेल रहे कृषको की आवाज को समय-समय पर धरना-प्रदर्शन व आन्दोलन के माध्यम से सरकार के दरवाजे तक दस्तक देने का काम कर रहा है। किसान परिवारों पर आर्थिक संकट की स्थिति में पालन पोषण करना मील का पत्थर साबित हो रहा है। फसलों के भाव न मिलना बच्चों की शिक्षा पर भी भारी प्रभाव देखने को मिल रहा है देश व प्रदेश का यह (अन्नदाता) अपनी निम्नलिखित मांगों को लेकर जल्द से जल्द किसानों की सुनवाई हो इसकी मांग की है।