Shahjahanpur: धूमधाम से मनाया गया मकर सक्रांति का पर्व, इस मौके पर कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस बार मकर संक्राति का पर्व 15 जनवरी को पड़ रहा है, लेकिन बहुत से लोगों ने रविवार को ही त्योहार मनाया। इसको लेकर शहर में जगह-जगह खिचड़ी भोज व सब्जी-पूड़ी का भंडारा कराया गया। इसी क्रम हनुमान धाम पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के द्वारा आए हुए सभी लोगों को खिचड़ी भोज करवाया गया इस मौके पर सुरेश कुमार खन्ना ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से लोगों का मिलना जुलना होता है और आस्था भी बढ़ती है वही राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार डीपीएस राठौर महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता दीपक शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे भंडारे में में वार्ड नंबर 30 गदियाना निगोही रोड पेट्रोल पंप के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
Read more : राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने फिर दिखाए भारत को तेवर,कहा…
जगह पर भंडारों का आयोजन किया गया..
भंडारे की शुरुआत कन्याओं को भोज करा कर की गया। जिसमें हजारों राहगीरों व श्रद्धालुओं ने खिचड़ी भोज व सब्जी-पूड़ी का प्रसाद ग्रहण कर आनन्द लिया। इसी क्रम में संजय सरस्वती मंदिर स्कूल में सीमा सीमा वाजपेई के नेतृत्व में छोटी कन्याओं भोज करवरकर कंबल वितरण किए गए वही जगह पर भंडारों का आयोजन किया गया।
Read more : Nepal के पूर्व उप प्रधानमंत्री ने कहा- “भारत के साथ हमारा खून का रिश्ता है”..
भंडारा सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चला..
इस मौके पर रीता राठौर (पार्षद), छंगे लाल राठौर, सविता सक्सेना (पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष), विनीता गुप्ता (महिला मोर्चा अध्यक्ष), जगदीश राठौर, पिंकू प्रजापति, हाकिम सिंह, शैलेंद्र (मास्टर), अवनीश, शिवम, रामप्रसाद राठौर, अभिषेक, गंगाधर भोजवाल, सुभाष, अमित, गोपी, आशीष सक्सेना, अमर सक्सेना, सुरेंद्र सक्सेना आदि आदि का सहयोग रहा।