Ayodhya News: देश में इस समय पूरा राममय माहौल है, हर तरफ रामभक्तों की गूंज सुनाई दे रही है। यूपी के अयोध्या में बने रहे राम मंदिर के उद्घाटन में अब बस कुछ ही दिन शेष है, इसी क्रम में अयोध्या की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। UP एटीएस अलर्ट मोड पर है। राम नगरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ है।
चारो तरफ पुलिस और ATS की नजर रहेंगी, कोई परिंदा भी यहां पर नहीं मार सकता, इस बीच बुधवार को अलीगढ़ से एटीएस ने आईएस के संदिग्ध आतंकी फैजान को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अब गुरुवार को अयोध्या से तीन संदिग्धों को एटीएस ने उठाया है। संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद राम मंदिर के पास हाई अलर्ट कर दिया गया है।
Read more : Vadodara में बच्चों से भरी नाव पलटी,मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
“किसी आतंकी संगठन से संबध नहीं “
वहीं इस मामले को लेकर डीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा- ” राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में 3 सन्दिग्ध व्यक्तियों को अयोध्या जनपद से यूपी एटीएस द्वारा हिरासत में लिया गया हैं, इन संदिग्धों से पूछताछ चल रही है, अभी तक इनका किसी आतंकी संगठन से संबध होना प्रकाश में नहीं आया है।”
Read more : जानें राम मंदिर में आज का कार्यक्रम और पूजा विधि की खास बातें..
इंटेलिजेंस की एक टीम भी पूछताछ कर रही..
वहीं इस घटना के बारें में डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि – “संदिग्धों से पूछताछ चल रही हैं। अभी तक इनका किसी आतंकी संगठन से सम्बन्ध होना प्रकाश में नहीं आया हैं।” हालांकि, सूत्रों का कहना है कि – पकड़े गए संदिग्धों का कनाडा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग से कनेक्शन है। इस गैंग से जुड़े धर्मवीर और उसके साथियों को एटीएस ने हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ चल रही है। इंटेलिजेंस की एक टीम भी पूछताछ कर रही है। धर्मवीर राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अर्श डाला को वॉन्टेड घोषित कर रखा है। इसके अलावा भारत सरकार उसको आतंकी घोषित किया हुआ है।