नए साल की शुरुआत हो चुकी है। नया साल शुरू होते ही कई टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर के अपडेटेड वर्जन के Launch होने की खबरें भी देखी जा रही है। इसे के साथ बजाज ऑटो ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। बता दे कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 127 किलोमीटर तक की दौड़ लगाएगा।
Bajaj Chetak Electric Scooter: बजाज ने इंडियन मार्केट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Bajaj Chetak Urbane’ लॉन्च कर दिया है। बता दे कि यह कंपनी के मशहूर चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह लेटेस्ट मॉडल है। जिसमें बेहतर बैटरी रेंज के साथ ही कई खास फीचर्स मिलते हैं। बजाज चेतक के प्रीमियम और अरबन वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस क्रमश: 1.35 लाख रुपये और 1.15 लाख रुपये है। ऐसे समय में जब ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस मोटर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बंपर सेल हो रही है, वहां नई चेतक के जरिये बजाज इन दोनों कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाली है।
बैटरी और रेंज…
चेतक के नए मॉडल में 2.88 kWh बैटरी पैक की पावर दी गई है। Chetak Premium में भी इतनी ही कैपेसिटी का बैटरी पैक है। हालांकि, नए बजाज चेतक की रेंज ज्यादा है। ये फुल चार्ज पर 127 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। दूसरी तरफ, सिंगल चार्ज पर प्रीमियम वर्जन की रेंज 108 किलोमीटर है।
आकर्षक कलर ऑप्शंस…
सबसे खास बात है कि 2024 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे बदलाव किए गए हैं। नई चेतक के अर्बन वेरिएंट को ग्राहक ब्लू, ग्रे, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। वहीं चेतक प्रीमियम वेरिएंट को ब्लैक, हेजलनट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अनोखे कलर विकल्पों की वजह से लोग बजाज चेतक की अच्छी बिक्री होती है और साथ ही बजाज ब्रैंड का विश्वास इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ऊंचा स्थान रखता है।
कीमत क्या है?
कंपनी ने 2024 चेतक अर्बन वेरिएंट की कीमत 1,15,001 रुपये रखी है, जबकि प्रीमियम ट्रिम वेरिएंट को 1,35,463 रुपये में लॉन्च किया गया है। ये कीमतें प्रभावी एक्स-शोरूम है। इन स्कूटर को और भी खास बनाने के लिए TECPAC पैकेज के साथ भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 1,23,001 रुपये और 1,44,463 रुपये तय की गई है। भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में नए बजाज चेतक EV का मुकाबला Ola S1, Ather 450S और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।
खूबियां काफी सारी…
खूबियों की बात करें तो 2024 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ ही ऑप्शनल टेक पैक दिया गया है, जिसमें आप टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, कॉल मैनेजमेंट और म्यूजिक कंट्रोल्स की सुविधा उठा सकते हैं। बाद बाकी इसमें हिल होल्ड फंक्शन, रिवर्स मोड, स्टीयरिंग लॉक, इलेक्ट्रोनिक हैंडल, सीट स्विचेज, सेल्फ कैंसलिंग टर्न इंडिकेटर्स और हेलमेट बॉक्स लैंप भी दिए गए हैं।