SIWAN: बिहार में सड़क हादसे में लगातार बढ़होत्तरी हो रही है। शायद ऐसा ही कोई दिन हो जब बिहार की सड़कों पर एक्सीडेंट न होता हो। ताजा मामला बिहार में मैरवा थाना क्षेत्र के सिवान- मैरवा के मुख्य मार्ग पर मध्यरात्रि को हुसैनगंज थाने की छापेमारी के दौरान पुलिस की गाड़ी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से टकरा गई। गाड़ी में सवार उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के एएसआई भुवनेश्वर सिंह की मौत हो गई। इसके साथ ही गाडी चालक के साथ 3 होमगार्ड भी बुरी तरह से घायल होकर जख्मी हो गये है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर के अस्पताल में भेजा गया है। हालत गंभीर होने पर चालक को इलाज के लिए पटना के अस्पताल में भेजा गया है।

शराब मामलें में दबिश देने पहुंचे एएसआईः

एएसआई भुवनेश्वर सिंह मध्यरात्रि को शराब से जुड़े मामलें में वह पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी करने मैरवा जा रहे थे। ट्रक जा रहा था आगे- आगे जा रहा था। उसके पीछे पुलिस की गाड़ी भी जा रही थी। ट्रक चालक ने अचानक से तेजी से ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई।
Read more; पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में भड़की हिंसा, 17 लोगों की मौत
एएसआई भुवनेश्वर सिंह के साथ दारौंदा थाना क्षेत्र के उस्ती निवासी होमगार्ड जीप चालक शंभू दयाल प्रसाद, इसके अलावा जीप के पीछे बैठे महराजगंज थाना के रामानंद शाह, आंदर थाना के रामपुकार सिंह, धनौती ओपी थाना के सुभाष प्रसाद गाड़ी में सवार थे। इस एक्सीडेंट में एएसआई की मौत हो गई और अन्य सभी गंभीर रुप से घायल हो गये।
शराब मामले मे पहले भी हुई थी एक एएसआई की हत्याः
बता दे शराब के मामलें में हुसैनगंज थाने के एक और एएसआई की पहले हत्या हुई थी। साल 2022 में शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए एक एएसआई सुरेन्द्र कुमार गहलोत ने सिधवल पंचायत पर दलबल के साथ छापेमारी करने गये थे। जहां पर शराब माफियाओं ने इनोवा गाडी से घसीटकर उनकी हत्या कर दी गई है।