Asaduddin Owaisi On Holiday: अयोध्या में होने वाले प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है लेकिन अब वो घड़ी दूर नहीं जब करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र भगवान श्रीराम नवनिर्मित भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. 22 जनवरी को होने वाले समारोह का पूरे देश को इंतजार है. इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में देश और दुनिया की बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. वहीं इस ऐतिहासिक पल के लिए यूपी सरकार ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।
read more: 4 घंटे तक विधि-विधान के साथ पूजा के बाद गर्भ गृह में स्थापित की गई Ramlala की मूर्ति…
सरकारी दफ्तरों में हाफ डे वर्क का ऐलान
यूपी सरकार के बाद अब केंद्र सरकार ने भी सरकारी दफ्तरों में हाफ डे वर्क का ऐलान कर दिया है। केंद्र सरकार ने भी 22 जनवरी के दिन प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सरकारी दफ्तरों में हाफ डे का ऐलान किया है ताकि हर कोई घर बैठकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आनंद ले सके.केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने गुरुवार (18 जनवरी, 2024) को कटाक्ष करते हुए कहा कि ये सबका विकास है।
क्या कहा असदुद्दीन ओवैसी ने..
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि ”बीजेपी शासित राज्य ने ईद मिलाद उन नबी की छुट्टी रद्द कर दी. संवैधानिक अथॉरिटी ने शुक्रवार को होने वाली नमाज के लिए मिलने वाले 30 मिनट के ब्रेक को खत्म कर दिया. ये सबका विकास है, लेकिन किसी के लिए तुष्टीकरण (बहुमत को छोड़कर) नहीं है.”
read more: Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुश नगरी में चल रही तैयारियां