Jammu-Kashmir News : अभी हाल ही में घाटी में सेना के ट्रक को घेर कर आतंकवादीयों ने हमला कर दिया था,जिससे ये साफ होता है की अभी भी जम्मू-कश्मीर में कहीं ना कहीं आतंकवादी गतिविधियां जारी हैं, और ये भी संकेत मिलता है कि,घाटी में आतंकी सहयोग अभी भी जारी है, आर्मी चीफ ने ये भी कहा कि, सभी आतंकी सहयोगी ढांचे को नष्ट करना होगा। दिल्ली में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना प्रमुख मनोज पांडे ने बताया राजौरी और पुंछ के जंगलो में अभी भी आतंकियों के छिपे रहने की खबर है। इसलिए उन्होंने बार्डर के हालातों को चिंताजनक बताया है।
Read more : प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए CM Yogi कल अयोध्या दौरे पर
Read more : UP के लाल ने किया कमाल,अखबार की रद्दी से तैयार किया भव्य राम मंदिर!
Rajouri और पुंछ की हालत अभी भी गंभीर
आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा कि,पुंछ में हालात तो स्थिर है मगर अभी भी संवेदनशील बना हुआ है। इन 5-6 महीनों में पुंछ और राजौरी में आतंकी घटनाएं, हमारे लिए अभी भी चिंता का विषय है। वहीं लदाख की स्थिति पर चर्चा करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि, हमारी सेना हर तरह की चुनौतियों से सामना करने के लिए तैयार है।
उन्होने कहा कि, घुसपैठ की कोशिश हुई है, मगर बार्डर पर स्थिति सामान्य है। पुंछ और राजौरी क्षेत्र में चल रही आतंकवादी गतिविधियों पर चर्चा करते हुए सेना प्रमुख ने कहा,हमारा दुश्मन देश लगातार आतंक को बढ़ावा दे रहा है। वहीं भूटान और चीन की सीमा पर बात करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि, भूटान से हमारे अच्छे संबंध हैं और हमारी नजर घटनाक्रम पर है,उन्होने कहा कि, पहले सीमा पर घटनाएं जहां लगातार होती थी,वहीं अब ये ग्राफ अपनी समाप्ति के कगार पर है।
Read more : CM Yogi का राम के प्रति मोह की कहानी,प्रभु श्री राम का दरबार तैयार, 22 जनवरी का इंतजार…
पहले की अपेक्षा कम हुई घटनाएं
घाटी की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि, पहले 2003 के समय में जहां पूरी घाटी में आतंकी घटनाएं चरम पर थी। पुंछ और राजौरी हमेशा ही संवेदनशील बनी हुई थी वहीं, आज आतंकी गतिविधि का आखिरी समय चल रहा। उन्होंने कहा कि, आज जम्मू के सभी भीतरी इलाकों में आतंकवाद का ग्राफ पूरी तरह गिर चुका है,अब घाटी में पूरी तरह शांति का माहौल बन चुका है। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान ने हमेशा से ही आतंकवाद को शरण दिया है और आतंक को उकसाने का काम करता है। आर्मी चीफ ने कहा कि, सेना का प्रयास है की घाटी में आतंकवाद का ग्राफ शून्य हो।