हरदोई संवाददाता: अरविंद तिवारी
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक निजी हॉस्पिटल में एक नवजात शिशु की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर डॉक्टर न होने और अप्रशिक्षित लोगों द्वारा नवजात बच्चे का उपचार में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अस्पताल में हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराकर परिजनों को सीएमओ के पास पूरे मामले की शिकायत के लिए भेजा। उपचार में लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीएमओ ने नोडल अधिकारी जांच के लिए भेजा है। सीमा के मुताबिक परिवार वालो के आरोपों की गहराई से जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट आने के बाद उपचार में लापरवाही और बिना डॉक्टर के उपचार होने की बात मिलने पर मामले में मुकदमा दर्ज करके हॉस्पिटल बंद कराने की कार्यवाही की जाएगी।
read more: UP के लाल ने किया कमाल,अखबार की रद्दी से तैयार किया भव्य राम मंदिर!
घर पर ही नॉर्मल डिलीवरी हुई
कोतवाली शहर के कासियापुर निवासी विजय कुमार की पत्नी शिल्पी को घर पर ही नॉर्मल डिलीवरी हुई थी।विजय कुमार ने बताया जहां पर प्रसव होने के कुछ देर बाद नवजात शिशु की हालत बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों ने गांव की ही आशा बहू को बुलाया। आशा बहू उन्हें शहर में कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड पर निकट आलू मिल के पास स्थित मयूर हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर इलाज शुरू किया गया। विजय कुमार का आरोप है कि जिस अस्पताल में इलाज के अभाव में नवजात शिशु की मौत हुई है वहां पर जिस डॉक्टर के नाम से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन है वह डॉक्टर वहां पर नहीं पहुंचते हैं।
इलाज के अभाव में नवजात शिशु की मौत
अप्रशिक्षित लोगों के जरिये उपचार किया गया जिससे सही इलाज के अभाव में नवजात शिशु की मौत हो गयी। नवजात बालक की मौत के बाद अस्पताल पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू किया। इस पर वहां पर मौजूद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें अस्पताल से बाहर जाने की बात कही। अस्पताल में हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर उन्हें पूरे मामले की शिकायत करने के लिए सीएमओ के पास भेजा।सीएमओ डॉक्टर रोहताश कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है परिजनों ने उपचार में लापरवाही और बिना डॉक्टर के उपचार करने का आरोप लगाया है। पूरे मामले की जांच के लिए नोडल अधिकारी को अस्पताल भेज कर जांच कराई जा रही और आरोप साबित होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
read more: CM Yogi का राम के प्रति मोह की कहानी,प्रभु श्री राम का दरबार तैयार, 22 जनवरी का इंतजार…