Bahraich Wolf Terror: उत्तर प्रदेश के बहराइच में इतने दिनों से आतंक के खौफ बने आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में लगी वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है।वन विभाग की टीम ने पांचवे आदमखोर भेड़िये को पकड़ लिया है जिसे वन विभाग के रेस्क्यू शेल्टर में ले जाया जा रहा है।ऑपरेशन भेड़िये के तहत अब तक कुल 5 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं इसके बाद अभी एक और भेड़िये को पकड़ा जाना बाकी है जिसके लिए वन विभाग की टीम बहराइच में अपना डेरा डाले हुई है।
Read More:Delhi में दिवाली पर नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे,AAP सरकार ने 1 जनवरी तक लगाया पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध
बहराइच में पकड़ा गया एक और आदमखोर भेड़िया
वन विभाग ने जिस भेड़िये को पकड़ा है उसे बहराइच के हरबख्शसिंह पुरवा गांव के जंगल में पकड़ा गया है इससे पहले जिन दो भेड़ियों की तलाश मे वन विभाग जुटा था उसी में से एक भेड़िये को पकड़ने में वन विभाग को सफलता मिली है।आदमखोर भेड़िये को पकड़ने के बाद डीएफओ अजीत प्रताप सिंह का एक बयान सामने आया है मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि,हमने पांचवां भेड़िया पकड़ लिया है एक और बचा है, हम उस भेड़िये को भी जल्द ही पकड़ लेंगे। हम हर दिन बचे हुए भेड़िये को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
आदमखोर भेड़िये ने अब तक 11 लोगों की ली जान
आदमखोर भेड़िये के आतंक से खौफ खाए बहराइच के हरदी क्षेत्र में ग्रामीण रात भर जागकर दहशत में पहरा दे रहे हैं।बहराइच में पुलिस प्रशासन,वन विभाग और राजस्व की 100 से अधिक टीमें भेड़िये को पकड़ने में बीते कई दिनों से लगी हुई हैं।जुलाई की शुरुआत से ही बहराइच के महसी इलाके में भेड़ियों का आतंक काफी बढ़ा हुआ है।भेड़ियों के हमलों में अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 10 बच्चे और एक महिला शामिल है।
6 आदमखोर भेड़िये मचाए हुए हैं आतंक
6 आदमखोर भेड़ियों का झुंड बहराइच के लगभग 50 गांवों अपना आतंक दो महीनों से मचाए हुए थे इन भेड़ियों ने एक-दो महीने से ग्रामीणों की नींद उड़ाई है जिन ग्रामीणों के घरों में दरवाजे नहीं थे उन्होंने भी भेड़ियों से बचने के लिए घरों में दरवाजे लगवा लिए हैं।वन विभाग की ओर से लगातार भेड़ियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है इस बीच वन वन विभाग टीम को आज सुबह बड़ी सफलता मिली है।वन विभाग इससे पहले 4 भेड़ियों को अपने कब्जे में ले चुकी थी यह पांचवा भेड़िया है जिसको वन विभाग की टीम ने अपने पिंजरे में कैद कर लिया है बचा हुए एक भेड़िये की तलाश के लिए वन विभाग लगातार अपना सर्च ऑपरेशन चला रही है।