Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं की फेहरिस्त में एक और बड़ी नेता का नाम शामिल हो गया है.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल भाजपा में शामिल हो गई हैं.महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली.पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू के बीजेपी में आने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि,वो अमित देशमुख के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।
read more: चुनावी रण में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी,’BJP तीन मनसूबों पर कर रही काम’ जयराम रमेश का वार
BJP में शामिल हुई अर्चना पाटिल
अर्चना पाटील के बीजेपी में जाने के बाद इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी बेचैनी बढ़ गई है.जानकारी के मुताबिक,अशोक चव्हाण ने अर्चना पाटील की पार्टी में एंट्री के लिए मध्यस्थता की थी.अर्चना पाटील के बीजेपी में शामिल होने से पहले उनके पति बसवराज पाटील ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था.महाराष्ट्र में लगातार कांग्रेस नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं,इससे पहले भी कई कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है।
“शिवराज पाटिल को विश्वास में लेकर किया फैसला”
बीजेपी में शामिल होने के बाद अर्चना पाटिल ने बताया कि,मैंने अपने ससुर शिवराज पाटिल से बात कर और उनका आशीर्वाद लेकर बीजेपी में शामिल हुई हूं.मैंने अब तक सामाजिक क्षेत्र में काम किया है,पहली बार मैं राजनीतिक क्षेत्र में काम करूंगी.राजनीति में शिवराज पाटिल का लंबा अनुभव है,बीजेपी में शामिल होना मेरा निजी फैसला है.मैं शिवराज पाटिल की बेटी हूं,मैंने उनसे बात की है,हमारे पिता ने हमेशा हमें पूरी छूट दी है…उन्होंने हमेशा हमें अपने मन का कार्य करने का मौका दिया है,एक पिता का हमेशा बेटी को आशीर्वाद होता है.शिवराज पाटिल को विश्वास में लेकर हमने फैसला किया है।
जो जिम्मेदारी जाएगी उसका पालन करुंगी-अर्चना पाटिल
अर्चना पाटिल ने कांग्रेस पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि,मुझे कांग्रेस पार्टी से कभी कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि मैंने कभी उनके साथ काम नहीं किया है.बीजेपी जो कार्य कर रही है उस वजह से आज मैं बीजेपी में शामिल हुई हूं.शिवराज पाटिल ने कांग्रेस नहीं छोड़ी है,अर्चना पाटिल ने बीजेपी ज्वाइन की है बस इतना ही फर्क है.मुझे पार्टी में क्या जिम्मेदारी दी जाएगी मुझे अभी नहीं पता है.मैं एक कार्यकर्ता हूं जो जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी उसका मैं पालन करुंगी।
read more: शराब घोटाले में नहीं थम रही AAP की मुश्किलें,कैलाश गहलोत को ED का समन