J&K Assembly Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में चुनावी बिगुल की शुरुआत आज से कर दी है। जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अमित शाह (Amit Shah) ने बीजेपी का चुनावी संकल्प पत्र जारी किया था। जम्मू के पलौरा में आज गृह मंत्री ने रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने कहा कि,यह संयोग है जम्मू कश्मीर में पहला चुनावी सम्मेलन गणेश चतुर्थी के दिन शुरू हो रहा है और हम सभी मानते हैं कि विघ्नहर्ता यात्राओं के सभी विघ्न का हरण करते हैं। मैं देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
गृह मंत्री ने की घाटी में चुनावी बिगुल की शुरुआत
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर घाटी की धरती से जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि,राहुल गांधी कहते हैं मैं जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाऊंगा क्या उनके पास ऐसा करने की शक्ति है? अमित शाह ने कहा,राहुल गांधी को मैं एक बात कहना चाहता हूं कि कितना भी जोर लगा लो गुर्जर, बकरवाल पहाड़ियों और दलितों के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे..जब तक शांति नहीं होगी, पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी।
कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस दोनों को लिया निशाने पर
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कांग्रेस के साथ ही नेशनल कांफ्रेंस को भी अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा,अफवाह है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस सरकार बनाने जा रही है। मैं छोटी उम्र से ही चुनावी आंकड़ों का छात्र रहा हूं और मैं आपको यह बता रहा हूं कि,जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला की सरकार कभी नहीं बन सकती। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,जम्मू-कश्मीर में पहली बार भारत के संविधान के मुताबिक चुनाव हो रहा है। पहली बार पूरे कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद चुनाव हो रहा है। आजाद भारत में पहली बार यहां एक तिरंगे के नीचे तहत मतदान होने वाला है।
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का जिक्र
अमित शाह ने कहा,कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस कह रही है कि,वे यहां राज्य का दर्जा बहाल करेंगे मुझे बताएं इसे कौन दे सकता है? यह केवल केंद्र सरकार पीएम मोदी हैं जो इसे दे सकते हैं इसलिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करें। हमने कहा है कि,चुनाव के बाद उचित समय पर हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे हमने संसद में भी ये कहा है। उन्होंने कहा,राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए।