Starliner Spacecraft Returned: 6 सितंबर की रात बोइंग का स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से पृथ्वी की ओर रवाना हुआ। हालांकि, इसमें तकनीकी समस्याओं के चलते सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) जैसे नासा (NASA) के दो अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सवार नहीं थे। इस मिशन के दौरान, यान को बिना क्रू के ही पृथ्वी पर लाया गया है।
सुनीता और बुच फरवरी 2025 तक रहेंगे आईएसएस पर
उम्मीद जताई जा रही है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अगले साल फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ही रहेंगे। स्टारलाइनर की तकनीकी दिक्कतों के कारण उनकी वापसी की तारीख आगे बढ़ गई है। इस समय, वे अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों और मरम्मत कार्यों में व्यस्त हैं। स्टारलाइनर ने भारतीय समयानुसार आज सुबह 3:30 बजे आईएसएस से अपनी यात्रा शुरू की और 7 सितंबर की सुबह 9:32 बजे न्यू मैक्सिको के व्हाइट सैंड स्पेस हॉर्बर में सफलतापूर्वक लैंड किया। इस स्वचालित यान में खाली सीटों, पुराने उपकरणों और स्पेससूट्स के अलावा कुछ महत्वपूर्ण सामग्री भी थी।
नासा और बोइंग की निगाहें अगली परियोजनाओं पर
नासा के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा कि इस सप्ताह का पूरा फोकस स्टारलाइनर की सुरक्षित वापसी पर था, जिसके कारण अन्य परियोजनाओं पर ध्यान नहीं दिया जा सका। बोइंग कंपनी ने यह स्पेसक्राफ्ट 5 जून को सुनीता और बुच को आईएसएस पर भेजने के लिए तैयार किया था। यह मिशन केवल 8 दिन का था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते इसका विस्तार हो गया है।
स्पेसएक्स की अगली योजना
अब, ‘स्पेसएक्स’ यान के जरिए सुनीता और बुच की पृथ्वी पर वापसी की योजना बनाई गई है। अनुमान है कि उनकी वापसी फरवरी 2025 में होगी, जिससे उनका 8 दिन का मिशन लगभग 8 महीने लंबा हो जाएगा। इस दौरान वे आईएसएस पर अपनी भूमिकाएं निभाते रहेंगे और अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहेंगे।