Ayodhya News : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई तरह के ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे है। हाल ही में राम मंदिर के नाम पर चंदा लेने के लिए भी ऑनलाइन फ्रॉड हो रहा था जिसक पर तुरंत कार्रवाई की गई। वहीं अब Amazon ने भी लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया है, आपको बता दें कि ये खबर सुनकर आपको भी हैरानी होगी की कोई कैसे भगवान के नाम पर भी ठगी कर सकता है। ऐसे में एक खबर सामने आई है, जहां राम मंदिर प्रसाद के नाम पर भी लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है, Amazon पर कुछ सेलर राम मंदिर प्रसाद के नाम पर मिठाई बेच रहे हैं, इस पर Amazon को नोटिस जारी किया गया है।
Read More :एक राम भक्त ऐसा भी जिसने 14 साल Shri Ram को दिए,पन्नों पर उतार रहे राम नाम
कंपनी को की गई नोटिस जारी..
बता दें कि Amazon को नोटिस जारी किया गया है‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ (Sri Ram Mandir Ayodhya Prasad) के नाम से मिठाई बेचने के लिए कंपनी को नोटिस जारी किया है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि- सीसीपीए ने नोटिस जारी होने के 7 दिनों के भीतर अमेजन से जवाब मांगा है, अन्यथा कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, 2019 के प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Read More :भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज 7वां दिन,Assam के लखीमपुर से हुई यात्रा की शुरूआत
Amazon पर आरोप है कि..
CAIT के प्रतिवेदन के आधार पर शुरू की गई है, आरोप लगाया गया है कि – अमेजन ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ की आड़ में मिठाइयों की बिक्री से जुड़ी भ्रामक व्यापार गतिविधियों में शामिल है, सीसीपीए ने पाया है कि विभिन्न मिठाइयां/खाद्य प्रोडक्ट्स अमेजन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ होने का दावा करते हुए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Read More :लोकसभा चुनाव से पहले फुंका गया बाहरी प्रत्याशी का पुतला-बोले वोटर…..
फर्जी वेबसाइट से राम भक्तों को चूना लगाने की तैयारी..
दरअसल,जब से अयोध्या में 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तिथि सामने आई है तभी से कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर लोगों के मन में तमाम तरह के सवाल पनप रहे हैं.इसका फायदा उठाने के लिए स्कैमर्स ने अपना जाल बिछा दिया है जिसमें फेक वेबसाइट और गलत इन्फार्मेशन को फैलाया जा रहा है। इन दिनों एक वेबसाइट https://khadiorganic.com/ काफी वायरल हो रही है. इसमें ये दावा किया जा रहा है कि,ये आपके घर पर रामलला का प्रसाद डिलीवर करेंगे. ये वेबसाइट केवल भोले भाले राम भक्तों को अपना शिकार बना रही है इससे ज्यादा इसमें कुछ नहीं है. शुरुआत में इस वेबसाइट पर Get Free Prasad का ऑप्शन दिया जा रहा था. इस पर आप क्लिक करते हैं और प्रसाद सलेक्ट करके चेकआउट करते हैं तो आपको 51 रुपये का अमाउंट भरना होता है।