Covid In India: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरु कर दिया है। कोरोना के नए वेरिएंट का प्रकोप देश में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। भारत में नए वेरिएंट के 24 घंटे में 702 मामले सामने आए है। वहीं 5 लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। स्वास्थय विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाज के लिए कोराना मरीजों की संख्या 4,093 दर्ज की गई है।
read more: नाबालिग को आरोपी बनाने पर किया प्रदर्शन
जानें किन राज्यों में कितने केस
देश के कई हिस्सों में नए वेरिएंट के मरीज मिले है। JN.1 वेरिएंट के गुजरात में अब तक जेएन.1 सब वेरिएंट के सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं। गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल मे 6, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 3 औरर दिल्ली में 1 मामले दर्ज किए गए हैं। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर मरीजों ने अपने को घर में ही क्वारंटाइन किया हुआ है।
कोरोना के आंकड़े आए सामने
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुबह 8 कोरोना के आंकड़े जारी किए है। जिसके मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से कर्नाटक में दो और गुजरात में एक मरीज की मौत हुई है। ठंड और कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है।
कोरोना की रफ्तार में भी तेजी देखने को मिल रही
जैसे-जैसे देश में ठंड बढ़ती जा रही है, वैसे कोरोना की रफ्तार में भी तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक हो चुकी है। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक आने वाले दिनों में कोरोना के मामले और भी ज्यादा बढ़ेंगे। लेकिन फिलहाल राहत की बात यह है कि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में भी काफी ज्यादा कंट्रोल है।
read more: खेल के दौरान दो छात्र गुटों के बीच हूंटिंग को लेकर जमकर मारपीट