भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। शिखर धवन ने पिछले दिनों अपने बेटे जोरावर को लेकर इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस पर अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया है। उन्होंने धवन को हौसला रखने की बाद कही है।
Akshay Kumar on Shikhar Dhawan Post: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की पोस्ट पढ़कर इमोशनल हो गए हैं। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में अपने बेटे जोरावर के जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट किया था, जिसके बाद अब बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया है। उन्होंने धवन को हौसला रखने की बात कही है। हाल ही में पत्नी आयशा मुखर्जी से उनका तलाक हुआ है। पत्नी से अलग होने के बाद धवन अपने बेटे जोरावर से एक साल से नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में उन्होंने जोरावर के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट किया। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में धवन ने कहा कि उन्हें उन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ब्लॉक कर दिया गया है जहां से वो अपने बेटे से जुड़ सकते थे। धवन ने यह सीधे तौर पर अपनी पत्नी आयशा के ऊपर आरोप लगाया।
शिखर धवन ने पोस्ट में लिखी थी ये बातें…
शिखर धवन ने इंस्टा पर बेटे संग वीडियो कॉल करते का एक पुराना स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘जोरावर को जन्मदिन की शुभकामनाएं! साल भर हो गया है, जब मैं तुम्हें आखिरी बार मिला था और अब तो मुझे लगभग तीन महीने से हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है। इसलिए यही तस्वीर दोबारा डालकर मैं तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। भले ही में सीधे तौर पर तुम्हारे साथ नहीं जुड़ सकता, मैं टेलीपैथी के जरिए तुम्हारे साथ जुड़ता हूं। मुझे तुम पर बहुत गर्व है और मुझे पता है कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो और बड़े हो रहे हो।
Read more: आज होगा रामलला की मूर्ति का चयन…
अक्षय कुमार का रिएक्शन आया सामने…
शिखर धवन के इस पोस्ट पर लगातार फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब इस बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। अक्षय कुमार ने शिखर धवन के इमोशनल पोस्ट को टैग करते हुए लिखा कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भावुक हो गया हूं।
भारतीय टीम से भी चल रहे हैं बाहर…
बता दें कि अपने निजी जीवन के साथ-साथ वह प्रोफेशनल लाइफ में भी स्ट्रगल कर रहे हैं। उन्हें टीम इंडिया में मौके नहीं मिल रहे हैं। शिखर धवन ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2022 में खेला था। तब से उन्हें मौका नहीं मिला है। वह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। उनके नाम कुल 24 शतक दर्ज हैं। हाल ही में हुए ODI वर्ल्ड कप में भी उन्हें स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी।
अक्षय ने खरीदी क्रिकेट टीम…
फिल्मी दुनिया के अलावा अब अक्षय कुमार का नाम क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाएगा। दरअसल हाल ही में अक्की ने श्रीनगर की क्रिकेट टीम खरीदी है, जो जम्मू कश्मीर की इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में धूम मचाएगी। टी10 फॉर्मेट में होने वाली इस लीग के लिए अक्षय काफी एक्साइटेड हैं। 27 दिसंबर को अभिनेता ने अपनी टीम की जर्सी को भी लॉन्च किया है।