UPNEWS : यातायात के नियमों के प्रति जनता में संवदेनशीलता लाने के लिए शहडोल शहर के प्रमुख वार्डों, मार्गों और चौराहों में मोटर सायकल रैली निकाली गई, जिसमें 100 से अधिक की संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी भाग लिए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी. सागर, भा.पु.से. द्वारा यातायात जागरूकता मोटर सायकल रैली के माध्यम से जनता को संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन मोटर सायकल, स्कूटी आदि वाहन चलाते वक्त गुणवत्तापूर्ण हेलमेट पहनें। यातायात संकेतकों, सिग्नल्स का पालन करें। सड़क में अपनी लाईन में चलें। तेज गति से वाहन न चलायें।
Read more : Sultanpur में आज निकली श्रीराम भव्य शोभायात्रा..
दो से अधिक व्यक्ति न बैठें..
निर्धारित गति सीमा का पालन करें। अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। शराब पीकर, नशे की हालत में वाहन न चलायें। वैध ड्राइविंग लायसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन, वाहन बीमा आदि मूल दस्तावेज सदैव वाहन के साथ लेकर चलें। दुपहिया वाहन में दो से अधिक व्यक्ति न बैठें। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायें। वाहन में वाहन का नम्बर प्लेट निर्धारित मापदण्ड अनुसार लगवायें।
Read more : Kuno National Park में चीता ‘शौर्य’ की हुई मौत..
“जीवन अनमोल है सबका, बचाना कर्तव्य है हम सबका”
यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल होता है तो उस घायल की मदद करें, तत्काल अस्पताल पहुंचायें। इस तरह आप गुड सेमेरिटन बनें, जिस पर आपको पुरस्कृत भी किया जा सकता है। यातायात जागरूकता रैली के दौरान शहडोल शहर में लोगों को और बाणगंगा मैदान में लगे मेले में ग्रामीण अंचलों से आये जनसैलाब को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए समझाईश दी गई। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई। बिना हेलमेट मोटर सायकल चलाते पाये जाने पर पुलिस आरक्षक अमर सिंह के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। आगे उन्होंने कहाकि जीवन अनमोल है सबका, बचाना कर्तव्य है हम सबका।