अलीगढ़ संवाददाता- लक्ष्मन सिंह राघव
Aligarh News: बरला थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर के सुनसान जंगलों में हत्या के आरोप में जेल से छूटकर जमानत पर आए व्यक्ति की पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। गोली मारकर हत्या करने के बाद हत्यारे वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पेश कर मौके से फरार हो गए। जंगल में गोली लगी लाश को देखने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया। ग्रामीणों द्वारा व्यक्ति की गोली लगी लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। बदमाशों द्वारा हत्या के आरोप में जमानत पर रिहा होकर आए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस महकमें खलबली मची हुई है। सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी फॉरेंसिक टीम ओर इलाका पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार में गठित की गई है।
वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए…
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ीपुर के सुनसान जंगलों की तरफ शुक्रवार की दोपहर उस वक्त ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। जब बदमाशों द्वारा कुछ माह पूर्व हत्या के आरोप में जमानत पर जेल से छूट कर आए थाना छर्रा क्षेत्र के रूमाई गांव निवासी सुरेश पुत्र नाथू सिंह की पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों द्वारा सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश बृहस्पतिवार की देर रात उसकी हत्या करने के बाद खून से लथपथ गोली लगी लाश जंगल में छोड़कर वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए। सुबह जब ग्रामीण खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे। तभी ग्रामीणों की नजर जंगल में खून से लथपथ पड़ी लाश पर पड़ी तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। सुनसान जंगलों में बदमाशों द्वारा व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर लाश जंगल में फेंकने की सूचना लगते ही
ये खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और ग्रामीणों का जमावड़ा जंगल में पड़ी गोली लगी लाश को देखने के लिए मौके पर लग गया। गोली लगी लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी,फॉरेंसिक,क्राइम ओर स्वाट टीमों सहित इलाका पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है। कि मृतक कुछ माह पूर्व हत्या के आरोप में जेल से जमानत पर बाहर आया था। मृतक पर हत्या का मुकदमा दर्ज था। वही, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
नोएडा से नौकरी करके अलीगढ़ पहुंचे…
वहीं बताया जा रहा है। कि मृतक सुरेश और उसकी पत्नी शांति देवी नोएडा में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है। दोनों पति-पत्नी नोयडा से अलीगढ़ स्थित अपने घर को आए हुए थे। पत्नी शांति देवी ने बताया। कि बृहस्पतिवार देर रात जब वह नोएडा से नौकरी करके अलीगढ़ पहुंचे। तो सुबह उसका पति राकेश घर नहीं आया। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पता चला कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी शांति देवी का कहना हैं। कि गांव के ही प्रेमपाल से उनकी जमीनी रंजिश चल रही है। हो सकता है। इसी रंजिश के चलते उसके पति की हत्या की गई हो। पति की हत्या के बाद बदहवास पत्नी सहित परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।
घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया…
क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह का कहना है। कि 29 दिसंबर 2023 को थाना बरला क्षेत्र अंतर्गत थाना छर्रा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होते ही थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम क्राइम टीम और क्षेत्राधिकार के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया हैं। घटना का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस की चार टीमें गठित की गई है। परिजनों से तहरीर प्राप्त करके थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम हैं।