प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है, और वो हमेशा ड्यूटी पर रहते है। सरकार ने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में यह बात कही है।
PM Modi Leave: पीएम मोदी ने 9 साल के अपने कार्यकाल में अब तक एक भी छुट्टी नहीं ली है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय ने ये दावा किया है।यही नहीं, बीते 9 वर्षों में उन्होंने देश और विदेश में 3000 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। पुणे के एक सिविल राइट एक्टिविस्ट प्रफुल्ल शारदा को आरटीआई से ये जानकारी मिली है। जानकारी में कहा है, PM हर समय ड्यूटी पर रहते हैं।
2016 में भी पीएम की छुट्टी को लेकर हुआ था सवाल…
बता दें कि साल 2016 में भी आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ था कि भारत का प्रधानमंत्री हर समय ड्यूटी पर रहता है। दरअसल पीएमओ और कैबिनेट सचिवालय से प्रधानमंत्री के लिए छुट्टी नियमों और प्रक्रियाओं की एक प्रति आरटीआई के जरिए मांगी गई थी।
PMमोदी ने 20 साल से नहीं ली छुट्टी -अमित शाह…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छुट्टी न लेने का विषय भी राजनीतिक और सार्वजनिक क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। 2019 में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक पद संभालने के बाद से 20 वर्षों में छुट्टी नहीं ली है।
असम के सीएम हिमंता बिस्वा का ट्वीट…
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया है। उन्होंने इस जानकारी पर हैशटैग लिखा- ‘माई पीएम-माई प्राइड (मेरा प्रधानमंत्री-मेरा अभिमान)
पहले भी दाखिल की गई थी आरटीआई…
इसके पहले 2015 में भी प्रधानमंत्री कार्यालय से आरटीआई के जरिए पीएम मोदी की उपस्थिति के बारे में जवाब मांगा गया था. तब बताया गया था कि उन्होंने कोई छुट्टी नहीं है। हालांकि, वो केवल पहले एक साल का आंकड़ा था। हालिया आरटीआई में प्रधानमत्री मोदी के 9 सालों के कार्यकाल के बारे में जानकारी दी गई है।
चंद्रकांत पाटिल का दावा, PM सिर्फ दो घंटे सोते हैं…
पिछले साल महाराष्ट्र BJP प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया था कि PM मोदी सिर्फ दो घंटे सोते हैं।
पूर्व प्रधानमंत्रियों की छुट्टियां का रिकॉर्ड नहीं: PMO
आरटीआई में पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, एचडी देवेगौड़ा, आईके गुजराल, पीवी नरसिम्हा राव, चंद्रशेखर, वीपी सिंह और राजीव गांधी के छुट्टी के रिकॉर्ड भी मांगे थे, लेकिन पीएमओ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों का कोई छुट्टी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने की थी मोदी की तारीफ…
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में बताया था कि PM कैसे काम करते हैं। बैंकॉक में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान जयशंकर ने कहा था, मुझे लगता है कि इस समय PM मोदी जैसा व्यक्ति होना देश का बहुत बड़ा सौभाग्य है। और मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि वह आज के PM हैं और मैं उनके मंत्रिमंडल का सदस्य हूं।